कैसे निकाला जाता है किसी टीम का नेट-रन?
कैसे निकाला जाता है किसी टीम का नेट-रन?Syed Dabeer Hussain - RE

IPL 2023: नेट-रन रेट के फेर में उलझी टीमें, जानिए कैसे निकाला जाता है किसी टीम का नेट-रन?

आईपीएल में कुछ टीमें ऐसी भी हो सकती हैं, जिनके लीग मैच खत्म होने पर समान पॉइंट हो। ऐसे में नेट-रन रेट के जरिए ही कोई टीम आगे बढ़ सकती है।

राज एक्सप्रेस। आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अब महज 5 लीग मैच और खेले जाने हैं, लेकिन अभी तक प्लेऑफ (Play-Off) की टीमों के नाम फाइनल (Final) नहीं हुए हैं। सिर्फ गुजरात ही ऐसी टीम हैं, जिसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो चुकी है। वहीं दिल्ली और हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। जबकि बाकि बची 7 टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगा रही है। ये टीमें पॉइंट के साथ नेट-रन रेट (Net Run Rate) के फेर में भी उलझी हैं, क्योंकि आखिर में कुछ टीमें ऐसी भी हो सकती हैं, जिनके लीग मैच खत्म होने पर समान पॉइंट हो। ऐसे में नेट-रन रेट के जरिए ही कोई टीम आगे बढ़ सकती है। हालांकि ज्यादातर क्रिकेट फैंस को यह पता नहीं होगा कि आईपीएल (IPL) में नेट-रन रेट कैसे निकाला जाता है। तो चलिए जानते हैं।

कैसे होती है नेट-रनरेट की गणना?

दरअसल मैच के दौरान नेट-रन रेट की गणना करने के लिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के बल्लेबाजी रन रेट को गेंदबाजी रन रेट से घटाया जाता है। आसान भाषा में समझे तो अगर किसी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 160 रन बनाए, तो उसका बल्लेबाजी रेन रेट 8 हुआ। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उस टीम ने विपक्षी टीम को 140 रनों पर रोक दिया तो उसका गेंदबाजी रन रेट 7 होगा। ऐसे में जीतने वाली टीम का नेट-रन रेट +1 जबकि हारने वाली टीम का -1 होगा।

लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत जाए

मान लीजिए पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 ओवर में 120 रन बनाए तो उसका रन रेट 6 होगा। वहीं लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 15 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया तो इस स्थिति में उसका रन रेट 8 होगा। अब जीतने वाली टीम का नेट-रन रेट +2 जबकि हारने वाली टीम का -2 होगा।

ऑल आउट होने पर

अगर मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली या बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम निर्धारित ओवर से पहले ही ऑल आउट हो जाती है तो इस स्थिति में नेट रन रेट की गणना निर्धारित ओवर के आधार पर ही होती है। वहीं डीएलएस की स्थिति में ओवर कम किए जाते हैं तो फिर नेट रन रेट की गणना नए सिरे से निर्धारित किए गए ओवर के आधार पर होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com