कोरोना से जंग में कोहली और डिविलियर्स करेंगे IPL के बल्ले नीलाम

विराट कोहली और दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में करेंगे IPL के बल्ले नीलाम....
कोरोना से जंग में कोहली और डिविलियर्स करेंगे IPL के बल्ले नीलम
कोरोना से जंग में कोहली और डिविलियर्स करेंगे IPL के बल्ले नीलमSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab de villiers) कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सहयोग देने के लिए आगे आए हैं। दोनों ही दिग्गज बल्लेबाजों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेले गए साल 2016 के मैच के दौरान इस्तेमाल किए गए बल्ले को नीलाम करने का फैसला किया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल के उस मैच में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाए थे।

विराट कोहली और डिविलियर्स की शतक की मदद से उनकी टीम ने 248 रनों का विशाल का लक्ष्य रखा था। इस मैच में उन्हें 144 रनों से जीत भी मिली थी।

कोहली और डिविलियर्स ने की इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत

दोनों ही क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बातचीत की, इस दौरान उन्होंने इस पारी के बारे में भी चर्चा की, जिसमें उन्होंने शतक लगाए थे। साल 2016 के आईपीएल मैच के दौरान विराट कोहली ने 100 रन और डिविलियर्स ने 129 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा किया था।

इस पर डिविलियर्स ने कहा कि वह मेरे लिए यादगार मैच था।

नीलाम करने को लेकर डिविलियर्स ने की पहल

डिविलियर्स ने इस बातचीत के दौरान कहा कि मैं सोच रहा हूं कि हम कैसे मदद कर सकते हैं, इसलिए मैं उस मैच के दौरान इस्तेमाल की गई चीजों को नीलाम करना चाहूंगा, इससे बड़ी रकम एकत्रित होगी। हम इसकी ऑनलाइन नीलामी कर दोनों देशों के जरूरतमंदों के लिए भोजन का इंतजाम कर सकते हैं।

विराट कोहली ने भी इस पर सहमति जताते हुए कहा कि यह शानदार विचार है, आप भारत में भी मदद करना चाहते हैं, जहां बड़ी संख्या में आपके प्रशंसक हैं, यह काफी खास है। वह साल मेरे लिए भी शानदार रहा था, इसलिए मैंने तब की सारी चीजें संभाल कर रखी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co