कोहली वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वर्ष 2023 के आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है।
कोहली वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटर
कोहली वर्ष 2023 के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेटरSocial Media

हाइलाइट्स :

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद।

  • आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर।

  • विराट कोहली को वर्ष 2023 के आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है।

  • कोहली 10 व्यक्तिगत आईसीसी पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी बन गये है।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को वर्ष 2023 के आईसीसी एकदिवसीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा है। इस खिताब के साथ ही कोहली 10 व्यक्तिगत आईसीसी पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी बन गये है। वह अब तक सबसे ज्यादा व्यक्तिगत आईसीसी खिताब जीत चुके है। कोहली ने हमवतन खिलाड़ियों मोहम्मद शमी और शुभमन गिल के साथ ही डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) को पछाड़े हुए यह पुरस्कार जीता है। विराट कोहली चौथी बार ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने हैं। इससे पहले 2012, 2017 और 2018 में भी उन्हें भी इस पुरस्कार से नवाजा गया था।

कोहली को वर्ष 2023 में एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिये इस पुरस्कार से नवाजा गया है। कोहली ने विश्वकप में अपनी 11 पारियों में से नौ में अर्धशतक जमाते हुए टूर्नामेंट में 765 रन बनाए। कोहली ने वर्ष 2023 में एकदिवसीय क्रिकेट के 27 मैच में 59.86 की औसत से 1377 रन बनाये है। इसमें छह शतक और आठ अर्धशतक भी शामिल है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस आईसीसी मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2023 से नवाजा गया है। क्रिकेटर ऑफ द ईयर आईसीसी का सबसे बड़ा सम्मान है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com