ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने को तैयार कोहली,रखी ये शर्त

अगले साल भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना तय है, इस दौरे पर डे नाइट टेस्ट मुकाबले को लेकर विराट कोहली ने हां कर दी है।
ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट मैच खेलने को तैयार कोहली,रखी ये शर्त
ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट मैच खेलने को तैयार कोहली,रखी ये शर्तSocial Media

राज एक्सप्रेस। अगले साल भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना तय है, इस दौरे पर डे नाइट टेस्ट मुकाबले को लेकर विराट कोहली ने हां कर दी है। लेकिन उन्होंने कहा है कि वह केवल एक शर्त पर ही इस मैच को खेलने के लिए राजी होंगे। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में डे नाइट टेस्ट मैच खेलने को लेकर कहा है कि, वे वहां डे नाइट टेस्ट मैच खेलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, लेकिन उन्हें अभ्यास करने का मौका मिले। भारतीय क्रिकेट टीम ने सन् 2017-18 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डे नाईट टेस्ट मैच खेलने से साफ इनकार कर दिया था।

जब विराट कोहली से पूछा गया कि क्या वे ऑस्ट्रेलिया में अगले साल होने वाले दिन-रात टेस्ट मैच में खेलना पसंद करेंगे तो, उन्होंने जवाब दिया कि, हां हम खेलेंगे, लेकिन हमारी एक शर्त है, उन्होंने कहा कि जब भी यह मैच होगा, इससे पहले हमें एक अभ्यास मैच खेलने का मौका मिले। उन्होंने बताया कि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 2017-18 में हमने दिन-रात टेस्ट मैच खेलने से मना कर दिया था, क्योंकि टीम को अभ्यास के लिए मौका नहीं मिला था। विराट ने कहा कि हम गुलाबी गेंद से क्रिकेट खेलना चाहते हैं और फिलहाल ऐसा हो रहा है।

एक बड़े दौरे पर अचानक हम को अगर बोला जाए कि, आप गुलाबी गेंद से क्रिकेट खेलें तो यह थोड़ा मुश्किल होता है। उस समय हमने गुलाबी गेंद से कोई प्रथम श्रेणी मैच भी नहीं खेला था। इन सब परिस्थितियों के चलते हमने वहां पर डे नाइट टेस्ट मैच के लिए इंकार किया था।

जब मीडियाकर्मियों ने उन से सवाल किया कि, अब उन्होंने यह फैसला कैसे बदल लिया है, तो उन्होंने कहा कि, यह बात लंबे समय से चली आ रही है और अब हम इसके लिए तैयार है। जब एक बार गुलाबी गेंद से खेलने की आदत बन जाएगी तो फिर हमें आगे कोई दिक्कत नहीं होगी।

विराट कोहली ने कहा कि, हम अपने देश में डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत कर रहे हैं, अब देखना यह है कि, यह मैच किस तरह जाते हैं, उसके बाद हम बाहर टेस्ट सीरीज खेल सकते हैं।

टेस्ट मैच में ओस को लेकर भी बोले विराट कोहली

विराट कोहली ने डे नाइट टेस्ट मैच में ओस कि भूमिका पर भी बात कही, उन्होंने कहा कि अगर रात्रि में देर तक मैच चलेगा तो ओस की भूमिका होगी और हम उस समय पर देखेगे की इससे कैसे निपटना है। भारत में और किसी और देश में टेस्ट क्रिकेट खेलने का यही फर्क है, इसके अलावा कोई फर्क नजर नहीं आता। इसमें हमें फैसले ज्यादा सोच समझ कर लेने होंगे जहां कहीं कोई गलती नहीं की जा सकती।

पिंक बॉल अन्य गेंदों से भारी है, विराट ने की हॉकी की भारी गेंद से तुलना

विराट कोहली ने गुलाबी गेंद को भारी बताया और उन्होंने कहा कि यह गेंद सफेद और लाल गेंद से भारी होती है, उन्होंने इस गेंद की तुलना हॉकी की गेंद से की जो कि काफी भारी होती है। विराट कोहली ने बताया कि गुलाबी गेंद से अभ्यास के दौरान काफी चुनौतियां सामने आई। विराट कोहली का कहना था कि जब आप अलग-अलग गेंदों से खेलते हैं तो आपको बल्लेबाजी में अधिक ध्यान देना होता है, फिलहाल हम अपनी तकनीक पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, लेकिन फील्डिंग सत्र बड़ा ही हैरानी वाला था।

विराट कोहली ने कहा कि गुलाबी गेंद काफी भारी होती है और फिल्डर तक तेजी से पहुंचती है और हाथ पर भी तेजी से लगती है, इससे कैच पकड़ना हमारे लिए एक चुनौती है।

विराट कोहली ने बताया कि जब गेंद हवा में होगी तो इसकी गहराई का पता लगाना काफी मुश्किल होगा और ऊंचे कैच पकड़ना भी हमारे लिए चुनौतीपूर्ण साबित होंगे। लाल और सफेद गेंद में आपको पता होता है कि गेंद किस तेजी से नीचे आ रही है, लेकिन गुलाबी गेंद में इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल है। विराट कोहली ने कहा कि फील्डिंग करना काफी मुश्किल हो सकता है।

विराट कोहली ने डे-नाइट टेस्ट मैच के एक्साइटमेंट को देखते हुए कहा कि, यह बिल्कुल भारत और पाकिस्तान के विश्व कप 2016 में हुए T20 मुकाबले की तरह है, उस समय भी वहां पर सभी बड़े सितारे आए थे और उन्हें सम्मानित किया गया था। स्टेडियम पूरा पैक था, यहां पर अभी ऐसा ही माहौल देखने को मिलगा।

फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरा दूर है, लेकिन देखना यह है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारतीय टीम डे-नाइट टेस्ट मैच खेलती है या नहीं।

बता दें कि, कल से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच पहले डे -नाइट टेस्ट मैच का आगाज होने वाला है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com