पहले डे नाईट टेस्ट के लिए गुलाबी बना कोलकाता, गांगुली ने दिया बयान

22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच खेले जाने का आगाज होने वाला है।
पहले डे नाईट टेस्ट के लिए गुलाबी बना कोलकाता, गांगुली ने दिया बयान
पहले डे नाईट टेस्ट के लिए गुलाबी बना कोलकाता, गांगुली ने दिया बयानSocial Media

राज एक्सप्रेस। 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच खेले जाने का आगाज होने वाला है, इस को देखते हुए बीसीसीआई और 'क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल' कैब (CAB) के अधिकारी मिलकर मैच को बेहतरीन बनाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। पहले डे नाइट टेस्ट के लिए कोलकाता को पूरी तरह से गुलाबी बनाने की कोशिश की जा रही है। शहर के बेहतरीन जगहों में से एक शाहिद मीनार, सबसे ऊंची इमारत ‘द 42 और कोलकाता नगर निगम के कुछ पार्क भी गुलाबी लाइटों से चमक उठे हैं, हुगली नदी में जगमगाती गुलाबी रंग में रंगी नाव को भी देखा जा चुका है, यह नाव टेस्ट मैच के पहले दिन 22 नवंबर तक प्रत्येक दिन शाम को ऐतिहासिक हावड़ा ब्रिज और विद्यासागर सेतु के बीच चलाई जा रही है।

कैब (CAB) की ओर से बयान जारी किया गया और बताया गया कि लोगों के बीच इस मैच में जागरूकता को लेकर शहर में एक दर्जन होर्डिंग और 6 एलईडी लाइट बोर्ड लगाने के अलावा सोमवार से ब्रांडेड बसें भी चलाई जाएंगी, इसके अलावा कोलकाता के कई इलाकों में दीवारों पर भी गुलाबी रंग की पेंटिंग बनाई जा रही है।

मैच से पहले सौरव गांगुली दिखे शुभंकर 'पिंकू-टिंकू' के साथ

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली इस मैच के पहले आधिकारिक शुभंकर पिंकू-टिंकू का अनावरण कर रहे थे, सौरव गांगुली ने ईडन गार्डन मैदान पर इस मैच की टिकट और शुभंकर 'पिंकू-टिंकू' के साथ तस्वीरें खिंचवाई। इस कार्यक्रम के बीच विशाल गुलाबी रंग के बैलून उड़ाए गए, यह बैलून ऐतिहासिक टेस्ट मैच के अंत तक आसमान में लहराते दिखेंगे।

पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने क्या कहा

ईडन गार्डन मैदान के पिच क्यूरेटर सुजन मुखर्जी ने भी अपना बयान पेश किया है और उन्होंने कहा है कि, "बांग्लादेश और भारत के बीच पहले डे नाइट टेस्ट मैच के लिए अब सारी तैयारियां हो चुकी हैं, दोनों टीमों के बीच यह दूसरा और सीरीज का आखिरी मैच होगा।" सुजन मुखर्जी का मानना है कि यह मैच अच्छा होगा और दर्शकों को शानदार क्रिकेट देखने का मौका मिलेगा।

सौरव गांगुली ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर कहीं यह बात

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली इस पहले डे नाइट टेस्ट मुकाबले के लिए हर सफल कोशिश कर रहे हैं और चाह रहे हैं कि, टेस्ट मैच बेहतरीन बन सके। सौरव गांगुली का कहना है कि टेस्ट में नएपन की जरूरत है, भारत में पहले भी टेस्ट मैच सीरीज खेली चुकी हैं, लेकिन उनमें दर्शकों की कमी हुई थी, जिसको देखते हुए टेस्ट क्रिकेट में बदलाव की जरूरत है और डे नाइट टेस्ट मैच की बदौलत टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा दर्शकों के आने की पूरी संभावना है। कोलकाता में होने वाले पहले डे नाइट टेस्ट मैच के पहले 3 दिन के टिकट लगभग पूरे बिक चुके हैं। गांगुली ने बताया कि यही नयापन दर्शकों को भाता है, यह सारी दुनिया में हो रहा है और अब भारत में भी इसकी शुरुआत हो रही है, किसी ना किसी वक्त इसकी शुरुआत होनी ही थी, मुझे लगता है कि यह बदलाव बहुत जरूरी है। साथ ही सौरव गांगुली ने यह भी कहा कि, डे नाइट टेस्ट मैच को सम्पन्न करवा पाना बड़ी चुनौती है।

सौरव गांगुली ने शुभंकर 'पिंकू-टिंकू' के अनावरण के बाद विराट कोहली को लेकर भी बयान दिया और कहा कि विराट कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्हें दर्शकों से भरे स्टेडियम में खेलना चाहिए, जब वह पहले दिन बल्लेबाजी करने आएंगे और दर्शकों की भीड़ देखेंगे तो खुश होंगे। उन्होंने दर्शकों से भी इस शानदार माहौल को देखने की और मैदान पर पहुंचने की अपील की है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com