IPL 2020 : कप्तान बदलने के बाद भी हारा कोलकाता

कप्तान बदलने के बाद भी कोलकाता की किस्मत नहीं बदली और नए वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयान मोर्गन भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का विजयी रथ रोकने में असफल रहे।
कप्तान बदलने के बाद भी हारा कोलकाता
कप्तान बदलने के बाद भी हारा कोलकाताSocial Media

राज एक्सप्रेस। कप्तान बदलने के बाद भी कोलकाता की किस्मत नहीं बदली और नए वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयान मोर्गन भी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस का विजयी रथ रोकने में असफल रहे। आईपीएल-2020 के 32वें मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही रोहित की टीम एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़ते हुए पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। कोलकाता ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 149 रन का टारगेट दिया। जवाब में मुंबई ने 16.5 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुंबई के ओपनर क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल में अपनी 13वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 78 रन बनाए। हार्दिक पंड्या 21 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर आउट हुए। केकेआर के शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक विकेट मिला।

डि कॉक और रोहित ने दी अच्छी शुरुआत :

149 रनों के औसत टारगेट का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने धांसू शुरुआत की। ओपनर रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक ने केकेआर के लगभग सभी गेंदबाजों को जमकर निशाना बनाया। खासकर क्विंटन डि कॉक तो काफी आक्रमक बैटिंग करते दिखे। असर यह रहा कि पावरप्ले में उसने बिना कोई विकेट गंवाए 51 रन बना लिए। यही नहीं, 7वां ओवर करने आए प्रसिद्ध कृष्णा को दो चौके और एक छक्का जड़ते हुए 16 रन कूट डाले, जबकि उनके पहले ओवर में 14 रन बने थे। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (35) और क्विंटन डिकॉक ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 94 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। केकेआर के शिवम मावी ने रोहित को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। सीजन में पहली बार मुंबई के ओपनर्स के बीच 50 से अधिक रन की पार्टनरशिप हुई। वहीं, सीजन में यह पहला मौका है, जब पावर-प्ले में मुंबई का कोई विकेट नहीं गिरा।

9वें ओवर में डि कॉक ने आंद्रे रसल को चौका और फिर छक्का लगाकर मज 25 गेंदों में तूफानी हाफ सेंचुरी पूरी की। यह पिछले 4 मैचों में डि कॉक की तीसरी हाफ सेंचुरी है। दूसरे छोर पर शांत रोहित ने वरुण को छक्का लगाकर रफ्तार पकड़ी ही थी कि 11वें ओवर में शिवम मावी की एक गेंद बल्ले का किनारा लेकर दिनेश कार्तिक के दस्तानों में जा समाई। उन्होंने 36 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का की मदद से 35 रन बनाए। इन दोनों के बीच 10.3 ओवरों में 94 रनों की साझेदारी हुई। जब रोहित जब तक आउट हुए तब तक कोलकाता के हाथ से मैच लगभग निकल गया था। रिक्वॉयर्ड रनरेट 6 से भी कम हो गया था। हालांकि, सूर्यकुमार यादव (10) को वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड करते हुए मुंबई को दूसरा झटका दे दिया।

राहुल चाहर ने एक ही ओवर में किया कार्तिक और गिल को आउट :

कप्तानी के बोझ से मुक्त हुए कार्तिक ने सातवें ओवर में क्रुणाल पंड्या की अंतिम गेंद पर चौका लगाया लेकिन इसके बाद गेंदबाजी के लिए आए राहुल चाहर ने पारी के आठवें ओवर की लगातार दो गेंदों पर शुभमन गिल और कार्तिक को पविलियन की राह दिखाई। गिल का कैच कीरोन पोलार्ड ने पकड़ा जबकि कार्तिक स्विप लगाने की कोशिश में बोल्ड हो गए। गिल ने 23 गेंद में 21 रन बनाए तो वहीं कार्तिक आठ गेंद में सिर्फ चार रन का योगदान दे सके।

अंतिम ओवरों में कमिंस व मोर्गन ने बनाए तेजी से रन :

तेज गेंदबाज पैट कमिंस (नाबाद 53) के पहले टी-20 अर्धशतक तथा उनकी नए कप्तान इयान मोर्गन (नाबाद 39) के साथ छठे विकेट के लिए मात्र 56 गेंदों में 87 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में पांच विकेट पर 148 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और एक समय 11वें ओवर में पांच विकेट मात्र 61 रन पर गिर चुके थे लेकिन कमिंस और मोर्गन ने इसके बाद शानदार बल्लेबाजी की। कमिंस ने 36 गेंदों पर नाबाद 53 रन में पांच चौके और दो छक्के लगाए। मोर्गन ने 29 गेंदों पर नाबाद 39 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। इस आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाडी कमिंस ने अपना पहला टी-20 अर्धशतक बनाया। मोर्गन को दिनेश कार्तिक के कप्तानी छोडऩे के कारण कप्तानी मिली और उन्होंने इस नई जिम्मेदारी के साथ पूरा न्याय किया। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी दो ओवरों में 35 रन जोड़े। आखिरी ओवर में ही 21 रन गए। कमिंस ने 19वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट पर छक्का-चौका मारा और अंतिम ओवर में नाथन कॉल्टर नाइल पर चौका मारा। मोर्गन ने इस ओवर में दो छक्के उड़ाए। ओपनर शुभमन गिल ने 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाये। राहुल त्रिपाठी सात, नीतीश राणा चार, कप्तानी छोडऩे वाले दिनेश कार्तिक चार और आंद्रे रसेल 12 रन बनाकर आउट हुए। मुंबई की तरफ से राहुल चाहर ने 18 रन देकर दो विकेट लिए जबकि बोल्ट को 32 रन पर एक विकेट, कॉल्टर नाइल को 51 रन पर एक विकेट और जसप्रीत बुमराह को 22 रन पर एक विकेट मिला।

फिर से सस्ते में निपटे कार्तिक :

अबु धाबी। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कोलकाता नाईट राइडर्स की कप्तानी छोडऩे का कोई फायदा नहीं हुआ और वह शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में सस्ते में निपट गए। कार्तिक ने मुंबई के खिलाफ मैच से कुछ घंटे पहले कप्तानी छोड़ दी थी जिसके बाद इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को टीम का नया कप्तान बनाया गया। कार्तिक मुंबई के खिलाफ मैच में आठ गेंदों पर चार रन बनाकर लेग स्पिनर राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड हो गए। आईपीएल के इस सत्र में आठ पारियों में यह चौथा मौका है जब वह लेग स्पिनर के खिलाफ आउट हुए हैं। कार्तिक ने लेग स्पिनर के खिलाफ 15 गेंदों में 13 रन ही बना पाए हैं। कार्तिक ने इस सत्र में 30, 0, 1, 6, 12, 58, 1, 4 रन बनाये हैं। उन्होंने इस सत्र में आठ पारियों में 14.00 के औसत से 112 रन बनाए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co