विश्व कप में हिस्सा लेने भुवनेश्वर पहुंची कोरिया
विश्व कप में हिस्सा लेने भुवनेश्वर पहुंची कोरियाSocial Media

विश्व कप में हिस्सा लेने भुवनेश्वर पहुंची कोरिया

कोरियाई पुरुष हॉकी टीम एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिये रविवार को यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।

भुवनेश्वर। कोरियाई पुरुष हॉकी टीम एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 में भाग लेने के लिये रविवार को यहां बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। हॉकी एशिया कप 2022 की चैंपियन कोरिया को विश्व कप के लिये पूल-बी में गत चैंपियन बेल्जियम, जापान और जर्मनी के साथ रखा गया है। कोच शिन सियोक क्यो की टीम 14 जनवरी को बेल्जियम के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि उनका दूसरा मुकाबला 17 जनवरी को जापान के विरुद्ध होगा।

शुरुआती दो मुकाबले भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम पर खेलने के बाद कोरिया ग्रुप स्टेज का अपना आखिरी मैच राउरकेला में 20 जनवरी को जर्मनी के विरुद्ध खेलेगी। कोरिया वर्तमान में अंतरराष्ट्री हॉकी महासंघ (एफआईएच) की रैंकिंग में 10वें स्थान पर है और 2014 विश्व कप में भी 10वें स्थान पर रही थी। टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2002 और 2006 के विश्व कप में आया था जब उसने चौथा स्थान हासिल किया था।

कोच सियोक क्यो ने ओडिशा आगमन पर कहा, हमने भारत में बहुत मुकाबले खेले हैं और अब हम एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 के लिए लिये फिर से यहां आकर उत्साहित हैं। हमें यहां आना और भारत में खेलना पसंद है, क्योंकि इस तरह के दर्शकों के सामने खेलना बहुत अच्छा लग रहा है। टूर्नामेंट बड़ी टीमों से भरा हुआ है और हम उनका सामना करने और प्रशंसकों के सामने रोमांचक परिणाम देने के लिये तैयार हैं।

सियोक क्यो ने ग्रुप मैचों के लिये उनकी तैयारियों पर कहा, हमारी टीम वास्तव में अच्छी है और खिलाड़ियों को अपनी क्षमताओं पर भरोसा है। हमारे ग्रुप में बेल्जियम और जर्मनी जैसी शीर्ष टीमें हैं और ग्रुप चरण में उनके खिलाफ मैच मुश्किल होंगे। हालांकि हम यह मुकाबले जीतने के लिये 100 प्रतिशत कोशिश करेंगे। कोरिया के कप्तान ली नामयोंग ने कहा, हमारे खिलाड़ी यहां आकर उत्साहित हैं और टूर्नामेंट में हमारी बड़ी महत्वाकांक्षाएं हैं। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और विश्वास है कि हम विश्व कप में बड़े मैच जीतने में सक्षम होंगे। हमारी टीम के पास काफी अनुभव है जो हमारे लिये महत्वपूर्ण साबित होगा।

उन्होंने कहा, हम टूर्नामेंट में एक समय में एक मैच पर ध्यान देना चाहते हैं। हमारा पहला मुकाबला गत चैंपियन बेल्जियम के खिलाफ है और यह वास्तव में कठिन होगा। हमें अपनी पूरी क्षमता से खेलना होगा और अगर हम मूल चीजों को सही रखते हैं तो नतीजा अपने पक्ष में कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com