क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने किया वनडे पदार्पण

इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की तरफ से अपना वनडे पदार्पण किया।
क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने किया वनडे पदार्पण
क्रुणाल पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा ने किया वनडे पदार्पणSocial Media

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को यहां पहले एकदिवसीय मुकाबले में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत की तरफ से अपना वनडे पदार्पण किया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मोर्गन ने पिच के बारे में कहा,''यह एक अच्छा विकेट दिख रहा है और इसमें हमारी उम्मीद से ज्यादा घास दिखाई दे रही है।''

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले वनडे में अपने अनुभवी स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर आदिल राशिद के साथ वह टीम के लिए दूसरा स्पिन विकल्प हैं। वहीं टी-20 सीरीज में बाहर बैठे युवा बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को भी एकादश में स्थान मिला है, जबकि बेन स्टोक्स विश्व कप 2019 के फाइनल के बाद से पहला वनडे खेल रहे हैं।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस को लेकर कहा,''वह चाहते थे कि उनकी टीम बल्लेबाजी के लिए अनुकूल इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करे। सच कहूं तो मैं बहुत खुश हूं। हमारी आज की योजना कुछ बदलाव है। मैदान की आउटफील्ड काफी सॉफ्ट है और हम सच में चाहते थे कि हम पहले बल्लेबाजी करें। बल्लेबाजी के लिए यह बहुत अच्छा विकेट है। पिच पर घास बहुत अच्छी है, इसलिए मुझे लगता है कि स्कोरबोर्ड पर चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने का हमारे पास यह अच्छा मौका है।'' भारत के लिए 18 टी -20 मुकाबले खेल चुके क्रुणाल अपना पहला वनडे खेलने उतरे जबकि कृष्णा का भारत के लिए किसी भी फॉर्मेट में यह पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com