चोट की वजह से टी20 विश्वकप से बाहर हो सकते हैं कुसल परेरा

दक्षिण अफ़्रीका के खलिाफ़ तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में कुसल परेरा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और अब उनके टी-20 विश्वकप में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है।
चोट की वजह से टी20 विश्वकप से बाहर हो सकते हैं कुसल परेरा
चोट की वजह से टी20 विश्वकप से बाहर हो सकते हैं कुसल परेराSocial Media

कोलम्बो। दक्षिण अफ़्रीका के खलिाफ़ तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में कुसल परेरा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और अब उनके टी-20 विश्वकप में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है। जबकि श्रीलंका के ऑलराउंडर लाहिरू मधुशंका दक्षिण अफ़्रीका के खलिाफ़ तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान ही फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे। आउटफ़ील्ड में गेंद को रोकने के प्रयास में उन्होंने छलांग लगाई थी और अपने बाएं कंधे के बल वह गिर गए थे, जिसके बाद वह कॉलरबोन फ़्रैक्चर कर बैठे। श्रीलंका को अब उनके स्थान पर किसी और खिलाड़ी के नाम का ऐलान करना होगा। मधुशंका को उसी मैच में फील्डिंग के दौरान चोट आई थी और फिर रिपोर्ट में साफ़ हुआ कि उनके कॉलरबोन में फ़्रैक्चर है जिसके बाद वह टी-20 विश्वकप से बाहर हो गए हैं।

तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में बल्लेबाजी के दौरान कुसल परेरा की हेमस्ट्रिंग इंजरी साफ़ नजर आ रही थी और वह दौड़ पाने में भी असहज थे। श्रीलंका के टीम फिजियो डॉ. दमिंदा अतानायके ने ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो से कहा कि परेरा का टी-20 विश्वकप में खेलना संदिग्ध है और इस पर आखरी फ़ैसला कुछ और टेस्ट के बाद 23 सितंबर तक लिया जाएगा। अतानायके ने कहा,ये एक ऐसी चोट है जो दौड़ने के दौरान और भी बढ़ सकती है, और इसलिए इसे ठीक होने में ज्यादा समय लग सकता है। हम जल्दबाजी नहीं कर सकते।

परेरा को इससे पहले भी हैमस्ट्रिंग की समस्या काफ़ी परेशान करती आई है, हालांकि ये अभी साफ़ नहीं है कि क्या ये वह पुरानी चोट वापस बढ़ गई है या ये फिर कोई नई चोट है। कोविड-19 से ठीक होने के बाद वह कुछ दिनों पहले ही टीम के साथ जुड़े हैं, चोट की ही वजह से परेरा भारत के खिलाफ़ भी सीमित ओवर सीरीज का हिस्सा नहीं थे।

अगर परेरा भी टी20 विश्वकप दल का हिस्सा नहीं होते हैं तो श्रीलंका अपने सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज की ग़ैरमौजूदगी में अभियान का आग़ाज करेगा। टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में परेरा ने 132.21 के स्ट्राइक रेट से 1416 रन बनाए हैं। 1996 में चैंपियन रहे श्रीलंका को मेन ग्रुप में स्थान पक्का करने के लिए क्वालिफ़ाइंग राउंड से गुजरना होगा, जहां उनके सामने आयरलैंड, नामीबिया और नीदरलैंड की चुनौती होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com