हार के बाद रैकेट तोड़ने पर किर्गियोस पर लगा जुर्माना
हार के बाद रैकेट तोड़ने पर किर्गियोस पर लगा जुर्मानाSocial Media

हार के बाद रैकेट तोड़ने पर किर्गियोस पर लगा जुर्माना

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर यूएस ओपन क्वार्टरफाइनल में कारेन खचानोव से हारने के बाद रैकेट तोड़ने पर 14,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है।

न्यूयॉर्क। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के शीर्ष टेनिस खिलाडी निक किर्गियोस (Tennis Player Nick Kyrgios) पर यूएस ओपन क्वार्टरफाइनल में कारेन खचानोव (Karen Khachanov)से हारने के बाद रैकेट तोड़ने के लिये 14,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। खचानोव ने बुधवार को खेले गये क्वार्टरफाइनल में किर्गियोस को 7-5, 4-6, 7-5 6-7(3) 6-4 से मात दी थी। ऑस्ट्रेलियाई (Australia) खिलाड़ी ने हार के बाद झुंझलाकर दो रैकेट आर्थर ऐश स्टेडियम में पटककर तोड़ दिये थे।

यह जुर्माना इस साल टूर्नामेंट में लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है और न्यूयॉर्क (New York) में अपने इन पांच अपराधों के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) के शीर्ष टेनिस खिलाडी निक किर्गियोस पर कुल 32,500 डॉलर का जुर्माना लगाया है। टेनिस खिलाडी निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) पर लगा यह जुर्माना यूएस ओपन में उनके द्वारा कमाये गये 4,73,200 डॉलर से काटा जाएगा।

फ्लशिंग मीडोज ( Flushing Meadows ) में 16वें राउंड में दुनिया के नंबर एक दानिल मेदवेदेव को हराने वाले किर्गियोस ने क्वार्टरफाइनल की शिकस्त के बाद कहा कि “न्यूयॉर्क (New York) में उनके सभी प्रयास बेकार हो गये।” टेनिस खिलाडी निक किर्गियोस (Nick Kyrgios) ने कहा, “ग्रैंड स्लैम में लोगों को सिर्फ यही याद रहता है कि आप जीते हैं या हारे हैं। मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं अभी इस इवेंट में विफल हो गया हूं।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co