अफगानिस्तान के मुख्य कोच के तौर पर अनुबंध नहीं बढ़ाएंगे लांस क्लूजनर

पूर्व दक्षिण अफ्रीकाई ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में अनुबंध न बढ़ाने का फैसला किया है।
अफगानिस्तान के मुख्य कोच के तौर पर अनुबंध नहीं बढ़ाएंगे लांस क्लूजनर
अफगानिस्तान के मुख्य कोच के तौर पर अनुबंध नहीं बढ़ाएंगे लांस क्लूजनरSocial Media

काबुल। पूर्व दक्षिण अफ्रीकाई ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में अनुबंध न बढ़ाने का फैसला किया है। उनका मौजूदा अनुबंध आगामी 31 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। क्लूजनर को दो वर्ष पहले सितंबर 2019 में इस पद पर नियुक्त किया गया था, जब फिल सिमंस ने वनडे विश्व कप 2019 के बाद टीम की कोचिंग छोड़ दी थी।

क्लूजनर ने सोमवार को मीडिया में दिए बयान में कहा, ''टीम के साथ दो साल बिताने के बाद मैं कुछ यादगार पल अपने साथ ले जाऊंगा। जैसे ही मैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इसकी क्रिकेट संरचना से दूर होऊंगा मैं अपने कोचिंग करियर में अगले चरण और अवसरों को देखूंगा।"

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान ने क्लूजनर की कोचिंग में सभी प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम ने एक टेस्ट, छह में से तीन वनडे और 14 टी-20 मैचों में से नौ में जीत हासिल की है, जिसमें वेस्ट इंडीज और आयरलैंड के खिलाफ सीरीज जीत शामिल है।

हाल ही समाप्त टी-20 विश्व कप में हालांकि उसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जहां वह अपने पांच सुपर 12 मैचों में से सिर्फ दो जीतकर नाकआउट की दौड़ से बाहर हो गई थी। क्लूजनर ने अपने 1996 से 2004 तक के करियर में 49 टेस्ट और 171 वनडे मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया और दोनों प्रारूपों में क्रमश: 1906 और 3576 रन तथा 80 और 192 विकेट लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com