लक्ष्मण ने एनसीए प्रमुख की भूमिका स्वीकारी
लक्ष्मण ने एनसीए प्रमुख की भूमिका स्वीकारीSyed Dabeer Hussain - RE

लक्ष्मण ने एनसीए प्रमुख की भूमिका स्वीकारी

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख की भूमिका स्वीकार करने की खबर सामने आई है।

बेंगलुरु। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) के राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) (National Cricket Academy - NCA) के प्रमुख की भूमिका स्वीकार करने की खबर सामने आई है। आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) (Sunrisers Hyderabad - SRH) की ओर से इस संबंध में पुष्टि की गई है जिसके वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) मेंटर रहे हैं।

क्रिकबज के मुताबिक उन्होंने फ्रेंचाइजी को सूचित किया है कि उन्होंने एनसीए (NCA) का नेतृत्व करने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, जिसे राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने हाल ही में भारतीय टीम के मुख्य कोच नियुक्त किए जाने तक संभाला था। वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने हालांकि इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) (Board of Control for Cricket in India - BCCI) के एक अधिकारी ने भी अनौपचारिक तौर पर बताया है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एनसीए (NCA) के नए अध्यक्ष होंगे।"

उल्लेखनीय है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के मेंटर के रूप में अपनी भूमिका से इस्तीफा दे चुके हैं और हितों के टकराव से बचने के लिए किसी कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं होंगे या अखबारों के लिए कॉलम नहीं लिखेंगे। यह भी समझा जाता है कि वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की नियुक्ति चार दिसंबर को कोलकाता (Kolkata) में होने वाली बीसीसीआई (BCCI) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले हो जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co