द्रविड़ की जगह एनसीए निदेशक पद की रेस में सबसे आगे लक्ष्मण
द्रविड़ की जगह एनसीए निदेशक पद की रेस में सबसे आगे लक्ष्मणSyed Dabeer Hussain - RE

द्रविड़ की जगह एनसीए निदेशक पद की रेस में सबसे आगे लक्ष्मण

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के डायरेक्टर के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण को पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में देख रहा है।

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के डायरेक्टर के तौर पर वीवीएस लक्ष्मण को पसंदीदा उम्मीदवार के रूप में देख रहा है। राहुल द्रविड़ के भारतीय टीम का प्रमुख कोच बनने के बाद यह पद खाली है।

क्रिकइंफो को पता चला है कि मौजूदा समय में कॉमेंटेटर के रूप में यूएई में मौजूद लक्ष्मण अपने रोल और अन्य जानकारियों की स्पष्टता का इंतजार कर रहे हैं, उसी के बाद में वह अगला कदम बढ़ाएंगे।दो साल तक जिम्मेदारी निभाने के बाद द्रविड़ ने एनसीए डायरेक्टर पद से पिछले महीने ही इस्तीफ़ा दिया था। यहां पर वह चोट प्रबंधन, खिलाडियों के रिहैब, कोचिंग प्रोग्राम और एज ग्रुप के लिए रोडमैप की तैयारी और महिला क्रिकेट को देख रहे थे।

एनसीए के प्रमुख को बेंगलुरु में रहना होगा। अकादमी का हेडक्वार्टर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के परिसर में स्थित है। बीसीसीआई शहर से दूर अकादमी का निर्माण करा रहा है, जहां पर सभी संसाधन मौजूद होंगे। अगर लक्ष्मण इस पद को संभालते हैं तो इसका मतलब है कि उन्हें अपने गृहनगर हैदराबाद को छोड़ना होगा।

लक्ष्मण अभी आईपीएल फ़्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर भी हैं। इस साल की शुरुआत तक वह बंगाल क्रिकेट संघ के बल्लेबाजी सलाहकार भी थे। वह छह साल तक इस पद पर बने रहे। क्रिकेट संघ के बंगाल को दोबारा घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए चलाए गए विजन 2020 का वह हिस्सा रहे थे।

अगर लक्ष्मण एनसीए डायरेक्टर पद को क़बूल लेते हैं तो उन्हें सभी अन्य पदों को हितों के टकराव की वजह से छोड़ना होगा, जिसके अंतर्गत बीसीसीआई का कोई भी पूर्व खिलाड़ी या अधिकारी एक से अधिक पदों पर बना नहीं रह सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com