टेनिस के इस दिग्गज सितारे ने की संन्यास की घोषणा

भारत के लिए लंबे अरसे से टेनिस खेलते आ रहे, दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने संन्यास की घोषणा कर दी है।
Leander Paes Announces Retirement On Twitter
Leander Paes Announces Retirement On TwitterSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत के लिए लंबे अरसे से टेनिस खेलते आ रहे, दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस (Leander Paes) ने संन्यास की घोषणा कर दी है। लिएंडर पेस ने सोशल मीडिया पर क्रिसमस की बधाई देते हुए, यह जानकारी अपने प्रशंसकों तक पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि "वह अगले साल इस खेल से सन्यास लेंगे," उन्होंने अपनी एक पन्ने की पोस्ट में अपने माता-पिता और रिश्तेदारों का धन्यवाद दिया।

पिछले 30 सालों से टेनिस में सक्रिय

1991 में टेनिस के खेल की शुरूआत करने वाले 46 वर्षीय लिएंडर पेस अब 2020 में अपने 30 वर्ष पुराने करियर को अलविदा कहेगें, उन्होंने अपने इस लंबे कैरियर में कई उपलब्धियां हासिल की हैं, वह 18 बार ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर चुके हैं, जिसमें से 8 बार पुरुष युगल वर्ग और 10 बार मिश्रित युगल वर्ग में यह जीत हासिल कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिएंडर पेस ने कहा, "आप सभी को मेरी ओर से क्रिसमस की बधाई, मैं घोषणा करता हूं कि वर्ष 2020 टेनिस खिलाड़ी के रूप में मेरा आखिरी वर्ष होगा। उन्होंने बताया कि मुझे 2020 साल का इंतजार है, जिसमें मैं कुछ टूर्नामेंट खेलने वाला हूं, उस वक्त में टीम के साथ यात्रा पर रहूंगा और दुनिया भर में अपने दोस्तों और प्रशंसकों के साथ खुशियां मनाऊंगा। जितने भी मेरे प्रशंसक हैं, मैं आपकी वजह से यहां तक आया हूं, मैं आप सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं"।

Leander Paes Twitter
Leander Paes Twitter Social Media

लिएंडर पेस की उपलब्धियां

लिएंडर पेस इस बड़े कैरियर में डबल्स रैंकिंग में नंबर वन खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उस समय वह महेश भूपति के साथ खेला करते थे, जिनके साथ उन्होंने तीन ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किये है। दोनों ने मिलकर 97 से 2011 में कुल 26 डबल्स टाइटल भी जीते हैं। पेस ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक में पुरुष एकल में कांस्य पदक भी जीता था। वह ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रहे हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com