चेन्नई-दिल्ली मैच में लेफ्ट-राइट गणित होगा खास, CSK की कमजोरी DC की ताकत

आईपीएल के छठवें मैच में लैफ्ट-राइट का गणित खास रहेगा। CSK में दाएं हाथ के स्पिनर्स का टोटा है तो DC में लेफ्ट हैंड बैट्समैन की कमी नहीं।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
प्रतीकात्मक तस्वीर।- Social Media

हाइलाइट्स –

  • स्पिन है CSK का कमजोर पक्ष

  • DC को मिल सकता है एडवांटेज

  • धोनी के सामने लेफ्ट-राइट का गणित

  • बाएं बल्लेबाज बनेंगे CSK के लिए चुनौती

राज एक्सप्रेस। चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच होने वाले आईपीएल के छठवें मैच में लैफ्ट-राइट का गणित खास रहेगा। CSK में दाएं हाथ के स्पिनर्स का टोटा है तो DC में लेफ्ट हैंड बैट्समैन की कमी नहीं।

चेन्नई सुपर किंग्स –

राजस्थान रॉयल्स से मैच में गेंद और बल्ले दोनों में असहाय नजर आए चेन्नई सुपर किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से संभलकर रहना होगा।

दीपक चाहर इस बात से खुश हो सकते हैं कि दुबई में हुए मैचों की शुरुआत के दौरान तेज गेंदों में स्विंग देखने को मिली है।

इस मैच में धोनी को अपने स्पिनरों का उपयोग सोच समझकर करना होगा। पारी के मध्य के ओवरों में धोनी अपने स्पिनरों की मदद से मैच पर नियंत्रण करने में माहिर भी हैं।

DC के शीर्ष 5 में से 3 की खासियत -

दिल्ली कैपिटल के शीर्ष पांच बल्लेबाजों में से तीन बाएं हाथ के हैं, ऊपर से चेन्नई में हरभजन सिंह भी नहीं खेल रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाजों से गेंद को दूर स्पिन कराने में स्पिनर्स का टीम CSK में टोटा भी धोनी के लिए बड़ा सिरदर्द होगा।

दिल्ली कैपिटल्स -

डीसी को बल्लेबाजी में शुरुआत पर नजर रखना होगी। पिछले मैचों में यह खामी टीम के लिए मुसीबत बन चुकी है। टाई होने वाले मैच में टीम को ताकीद मिल चुकी है कि दुबई में बल्लेबाजी करते समय जल्दबाजी क्यों नहीं करना चाहिए।

भुनाना होगी CSK की कमजोरी -

दिल्ली कैपिटल्स यदि चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाजी के कमजोर डिपार्टमेंट का फायदा उठाना चाहता है तो इसके लिए DC को शुरुआत बढ़िया करना होगी।

मजबूत शुरुआत मिलने पर मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज दाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले स्पिनर्स की कमी का फायदा उठा सकते हैं।

कब, कहां, क्या?

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच 25 सितंबर को भिड़ंत 19:30 IST शुरू होगी। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में शुरुआती स्विंग और मिडिल के ओवर्स में स्पिन का जादू देखने को मिल सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ एक और मौके के लिए तैयार हैं। दरअसल स्टीफन फ्लेमिंग ने साफ किया है कि फ्रैंचाइजी को उम्मीद है कि अंबाती रायडू SRH के खिलाफ अपने अगले मैच तक फिट हो पाएंगे, यह मैच 2 अक्टूबर को होगा।

बताया गया है कि तेजी से रिकवर कर रहे ड्वेन ब्रावो भी सनराइजर्स से होने वाले मैच में मैदान में उतर सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स

ईशांत शर्मा को डीसी सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने बाहर रखा है, जबकि जबकि रविचंद्रन अश्विन के बारे में फैसला मैच पूर्व प्रशिक्षण में मूल्यांकन के बाद किया जाएगा। अश्विन के लिए मैनेजमेंट की नो रिपोर्ट मिली तो अमित मिश्रा अश्विन का विकल्प हो सकते हैं।

मोहित शर्मा ईशांत शर्मा की गैरहाजिरी में गेंदबाजी की शुरुआत करते रहे हैं। अवेश खान भी टीम की नजर में रहेंगे। मोहित के मुकाबले अवेश को उनके पेस के कारण वरीयता मिल सकती है। दरअसल ऐसे में एनरिच नोर्त्जे, कैगिसो रबाडा और अवेश की पेस तिकड़ी सीएसके के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती है।

संभावित एकादश :

CSK - शेन वॉटसन, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, एमएस धोनी (c & wk), सैम कर्रन, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), पीयूष चावला, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी।

DC - शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमेयर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/अमित मिश्रा, कैगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे, मोहित शर्मा/अवेश खान।

की प्लेयर्स –

CSK - शेन वॉटसन, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, फाफ डु प्लेसिस

DC - श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com