विनेश फोगाट का रेपेचेज राउंड में भी किस्मत ने नहीं दिया साथ, चुनौती खत्म
विनेश फोगाट का रेपेचेज राउंड में भी किस्मत ने नहीं दिया साथ, चुनौती खत्मSocial Media

विनेश फोगाट का रेपेचेज राउंड में भी किस्मत ने नहीं दिया साथ, चुनौती खत्म

विश्व नंबर एक भारतीय पहलवान विनेश फोगाट यहां गुरुवार को महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की वेनेसा कलाडजिन्स्काया से हार गईं।

टोक्यो। विश्व नंबर एक भारतीय पहलवान विनेश फोगाट यहां गुरुवार को महिला फ्रीस्टाइल 53 किग्रा कुश्ती के क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की वेनेसा कलाडजिन्स्काया से हार गईं। वेनेसा शाम को सेमीफाइनल में हार गयीं और उनकी हार के साथ विनेश की रेपेचेज में जाने की उम्मीदें समाप्त हो गयीं। बुल्गारियन पहलवान ने शुरू से ही मुकाबले में आक्रामकता दिखाई और शुरुआत में ही 2-0 की बढ़त ले ली। विनेश ने हालांकि वापसी करते हुए दो अंक लिए, लेकिन अंत में वेनेसा ने विनेश को 9-3 से पस्त करते हुए मुकाबला जीत लिया।

विनेश के पास रेपेचेज राउंड में पहुंचकर कांस्य पदक जीतने का मौका था, बशर्ते वेनेसा फाइनल में पहुंचे। वेनेसा ने चीन की पहलवान के खिलाफ एक-एक करके दो अंक बनाये लेकिन अंतिम मिनट में चीन की पहलवान पांग कियान्यू ने दो अंक एक साथ लिए जो उन्हें फाइनल में पहुंचाने के लिए पर्याप्त थे। चीनी पहलवान के जीतने के साथ ही विनेश की रेपेचेज में उतरने की उम्मीदें टूट गयीं और उनकी चुनौती भी समाप्त हो गयी। उनके अलावा अंशु मलिक महिला फ्रीस्टाइन 57 किग्रा वर्ग के रेपेचेज राउंड में हार कर भारत को कांस्य पदक दिलाने में विफल रहीं।

भारतीयक पैदल चालकों ने निराश किया :

भारत के पैदल चालकों संदीप कोमार, राहुल और केटी इरफान ने गुरूवार को 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में निराश किया। संदीप कुमार 23वें, राहुल 47वें और इरफान 51वें स्थान पर रहे। इटली के मैसिमो स्टानो ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। जापान के कोकी इकेदा ने रजत और तोशिकाजु यमनिशि ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co