टेलीविजन पर नई पारी शुरू करेंगे धोनी, सेना के जवानों पर होगी सीरीज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही टेलीविजन पर एक प्रोग्राम होस्ट करते नजर आ सकते हैं।
Mahendra Singh Dhoni, will may Host New Television Series
Mahendra Singh Dhoni, will may Host New Television Series Social Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जल्द ही टेलीविजन पर एक प्रोग्राम होस्ट करते नजर आ सकते हैं। वे टीवी के माध्यम से इंडियन आर्मी के नायकों की कहानी दर्शकों तक पहुंचाएंगे। जानकारी के मुताबिक सेना को लेकर एक टीवी सीरीज शुरू होने वाली है और जल्द ही इसकी शूटिंग की खबरें भी सामने आ रही हैं। महेंद्र सिंह धोनी जो सेना के साथ अपना नाता रखते हैं वो टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजीमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं, कुछ दिन पूर्व अगस्त में उन्होंने सेना के साथ कश्मीर में सेवाएं भी दी थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र सिंह धोनी ने इस टीवी सीरीज के लिए अपनी रजामंदी दे दी है।

स्टूडियो नेक्स्ट की पेशकश में शामिल होंगे धोनी

स्टूडियो नेक्स्ट और महेंद्र सिंह धोनी मिलकर एक टीवी सीरीज लाने वाले हैं, जिसमें परमवीर चक्र, अशोक चक्र विजेता जवानों की कहानियों को टीवी सीरीज के द्वारा दर्शकों तक लाया जाएगा। शो में वीर जवानों के बारे में जानकारी दी जाएगी, ऐसे शो टेलीविजन पर कम ही देखने को मिलते हैं। यह सीरीज अगले साल 26 जनवरी के आसपास शुरू की जा सकती है। इसका प्रसारण स्टार प्लस (Star Plus) चैनल द्वारा किया जाएगा। फिलहाल इस सीरीज की स्क्रिप्ट पर काम जारी है और जल्दी उसकी शूटिंग भी शुरू हो सकती है।

वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर है धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान 2019 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं और उनके संन्यास की खबरें भी जोरों पर हैं, लेकिन उन्होंने कुछ दिन पूर्व कहा था कि, उनके संन्यास को लेकर उनसे जनवरी तक कोई कुछ ना पूछे।

भारतीय सेना की वीरता दिखाएगी यह टीवी सीरीज

आपको बता दें कि, यह सीरीज भारतीय सेना की वीरता को टेलीविजन के दर्शकों के सामने लाने के लिए शुरु की जा रही है, धोनी सेना से भी पूर्व में जुड़े थे, ऐसे में उनसे बेहतर इस शो के लिए कोई और होस्ट नहीं हो सकता था।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com