मनु साहनी तत्काल प्रभाव से ICC छोड़ेंगे, बोर्ड ने आपात बैठक में लिया निर्णय

आईसीसी बोर्ड ने घोषणा की कि मनु साहनी (Manu Sawhney) तत्काल प्रभाव से सीईओ के रूप में आईसीसी छोड़ेंगे। बोर्ड ने यह फैसला अपनी आपात बैठक में लिया जिसकी अध्यक्षता ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) ने की।
मनु साहनी तत्काल प्रभाव से ICC छोड़ेंगे, बोर्ड ने आपात बैठक में लिया निर्णय
मनु साहनी तत्काल प्रभाव से ICC छोड़ेंगे, बोर्ड ने आपात बैठक में लिया निर्णयSocial Media

दुबई। आईसीसी बोर्ड (ICC Board) ने गुरूवार को घोषणा की कि मनु साहनी (Manu Sawhney) तत्काल प्रभाव से सीईओ के रूप में आईसीसी (ICC) छोड़ेंगे। बोर्ड ने यह फैसला अपनी आपात बैठक में लिया जिसकी अध्यक्षता ग्रेग बार्कले (Greg Barclay) ने की। इस बीच ज्योफ अलरडाइस (Geoff Allardice) कार्यवाहक सीईओ (CEO) के रूप में काम करते रहेंगे। आईसीसी (ICC) ने गुरुवार को कहा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी तत्काल प्रभाव से संगठन को छोड़ेंगे जबकि ज्योफ अलरडाइस (Geoff Allardice) कार्यवाहक सीईओ (CEO) के रूप में काम करते रहेंगे और उन्हें लीडरशिप टीम का पूरा सहयोग मिलेगा जो आईसीसी बोर्ड (ICC Board) के साथ नजदीकी रूप से काम करेगी।

दरअसल आईसीसी (ICC) ने अपने निलंबित मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी (Manu Sawhney) की ओर से उस पर लगाए गए एकतरफा, गैर-पारदर्शी और अनुचित निर्णय लेने के आरोप के बाद यह बैठक बुलाई थी। मनु साहनी (Manu Sawhney) को इस साल मार्च में प्राइसवाटरहाउसकूपर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई समीक्षा के बाद छुट्टी पर रखा गया था, जिसमें उन पर कदाचार का आरोप लगाया गया था।

मनु साहनी (Manu Sawhney) को बीते नौ मार्च को चार विशिष्ट आरोपों के आधार पर निलंबित किया गया था। उन पर कुछ कर्मचारियों को लक्षित रूप से धमकाने, शारीरिक रूप से प्रभाव दिखाने, अपने व्यवहार के जरिए कर्मचारियों के स्वास्थ्य एवं कल्याण प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने और आईसीसी (ICC) को रिपोर्ट करने में विफल रहने और उचित परामर्श के बिना निर्णयों को लागू करने के आरोप हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com