मार्नस लाबुशेन पहली बार बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज
मार्नस लाबुशेन पहली बार बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाजSocial Media

मार्नस लाबुशेन पहली बार बने टेस्ट के नंबर-1 बल्लेबाज

मार्नस लाबुशेन और बाबर आजम ने टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय की बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है।

दुबई। मार्नस लाबुशेन और बाबर आजम ने टेस्ट और टी20 अंतर्राष्ट्रीय की बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। लाबुशेन ने एशेज में जहां अब तक कमाल का प्रदर्शन किया है तो बाबर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

अगस्त 2019 में खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में स्टीव स्मिथ के कनकशन रिप्लेसमेंट के तौर आए लाबुशेन ने तब से लगातार टेस्ट में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। 20 टेस्ट मैचों में उनकी औसत इस समय 62.14 है, मौजूदा एशेज सीरीज में भी लाबुशेन जबरदस्त रंग में हैं। उन्होंने अब तक 74, 0*, 103 और 51 रन की पारी खेली है, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त बना रखी है।

लाबुशेन ने सीरीज की शुरुआत नंबर-4 रैंकिंग के साथ की थी, और अब करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग प्वाइंट्स (912) के साथ पहली बार टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट से जगह छीन ली है, रूट ने इस सीरीज में अब तक 0, 89, 62 और 24 रन बनाए हैं। रूट अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि तीसरे स्थान पर स्मिथ हैं। केन विलियम्सन चौथे और रोहित शर्मा पांचवें पायदान पर मौजूद हैं।

दूसरी तरफ़ कुछ समय पहले खराब फ़ॉर्म की वजह से टी20 अंतर्राष्ट्रीय में नंबर-1 की बल्लेबाजी रैंकिंग गंवाने वाले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक बार फिर अव्वल नंबर के टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाज बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में बाबर के लिए पहले दो मैच अच्छे नहीं रहे थे, जब उन्होंने 0 और 7 का स्कोर बनाया था। लेकिन तीसरे और आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय में बाबर ने 53 गेंदों पर 79 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान को 3-0 से जीत दिलाई और खुद एक बार फिर नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है। वह इंग्लैंड के डेविड मलान के साथ संयुक्त तौर पर सर्वोच्च रैंकिंग साझा कर रहे हैं।

बाबर के सलामी साझेदार मोहम्मद रिजवान भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इन दो बदलाव का मतलब है दक्षिण अफ्रीका के एडन मारक्रम अब चौथे स्थान पर आ गए हैं जबकि भारत के लोकेश राहुल पांचवें पायदान पर हैं।

गेंदबाजों की बात करें तो मिशेल स्टार्क काफ़ी समय के बाद एक बार फिर टॉप-10 के अंदर आ गए हैं, वह नौवें स्थान पर हैं। स्टार्क ने एडिलेड टेस्ट में 80 रन देकर छह विकेट झटके थे , जिसमें पहली पारी में चार विकेट शामिल थे। टेस्ट के नंबर-1 गेंदबाज का ताज अभी भी पैट कमिंस के सिर है, दूसरे नंबर पर भारत के रविचंद्रन अश्विन हैं, जबकि तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी, चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के टिम साउदी और पांचवें स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड मौजूद हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com