ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट रद्द होने की आशंका

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही 3 टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला रद्द होने की कगार पर है। जानें क्या है कारण...
Third Test May be Cancel Due to Sydney Air Pollution between Aus vs NZ
Third Test May be Cancel Due to Sydney Air Pollution between Aus vs NZ Social Media

राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (Aus Vs NZ) के बीच चल रही 3 टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला रद्द होने की कगार पर है, ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है। अब यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया क्लीनस्वीप करना चाहेगा। लेकिन 2020 के पहले टेस्ट मैच में प्रदूषण और खराब वायु के बादल मंडरा रहे हैं। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा, जहां पूर्व में ऑस्ट्रेलिया में न्यू साउथ वेल्स में जंगलो में लगी आग की वजह से सिडनी में खराब हवा (Sydney Air Pollution) चल रही है, जिसका सीधा असर इस मैच और खिलाड़ियों पर पड़ सकता है, इसके चलते इस मैच को रद्द करने की बात सामने आ रही है।

सिडनी में खतरनाक हालात :

ऑस्ट्रेलिया में लगी आग को लेकर सिडनी में काफी खतरनाक हालात हैं, वहां वायु का स्तर बहुत बदतर है। शुक्रवार और शनिवार को सिडनी में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाएगा जिसकी वजह से यह मैच रद्द किया जा सकता है। खेल को रद्द करने का फैसला केवल अंपायरों और मैच रेफरी पर निर्भर करेगा। अगर यह मैच शुरू भी होता है और अगर किसी को सांस लेने में तकलीफ होती है तो अंपायरों को तुरंत इस मैच को रोकना ही पड़ेगा।

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में आग लगने के बाद पूरे देश में हवा की गुणवत्ता काफी खराब हो चुकी है, जिसमें 15 लोगों की जान भी जा चुकी है, वहीं हजारों घर जलकर राख हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त हजारों की तादाद में दमकल कर्मी आग बुझाने के लिए काम कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच की क्या है राय :

ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने बताया कि अगर हवा खराब होती है, तो खेलना सही नहीं होगा। यह सिर्फ एक खेल है और कोई बात नहीं। आग से हजारों लोग परेशान हैं, तो हमें उनसे हमदर्दी है, मैच का फैसला वायु की गुणवत्ता के ऊपर ही होगा, मैं पहली बार ऐसा देख रहा हूं, टेस्ट मैच के दौरान अगर बारिश हो जाती है तो हालात सही हो जाएंगे।

बिग बैश लीग के दौरान भी मैच हुआ था रद्द :

सिडनी में खेले गए बिग बैश लीग के मुकाबले के दौरान भी खराब हालात बन गए थे, जिसके चलते बिग बैश लीग का भी एक मैच रद्द करना पड़ा था।

अब देखना यह है कि कल से शुरू होने वाले इस मैच को लेकर अंपायरों और मैच रेफरी का क्या फैसला आता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com