मेवाड़ क्रिकेट महिला प्रीमियर लीग: कोनार्क एवं यूपी रॉयल्स के बीच होगा फाइनल

कोनार्क नाइट राइडर्स ने आरसीडब्ल्यू काठमांडू को 34 रनों से तथा उत्तर प्रदेश रॉयल्स ने वंडर वॉरियर्स को 15 रनों से हराकर मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मेवाड़ क्रिकेट महिला प्रीमियर लीग: कोनार्क एवं यूपी रॉयल्स के बीच होगा फाइनल
मेवाड़ क्रिकेट महिला प्रीमियर लीग: कोनार्क एवं यूपी रॉयल्स के बीच होगा फाइनलSocial Media

राज एक्सप्रेस। कोनार्क नाइट राइडर्स ने आरसीडब्ल्यू काठमांडू को 34 रनों से तथा उत्तर प्रदेश रॉयल्स ने वंडर वॉरियर्स को 15 रनों से हराकर मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया। गोल्ड स्पोर्ट्स एवं वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में यहां में चल रही मेवाड़ महिला प्रीमियर लीग में शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में कोनार्क नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मंजू के शानदार अर्धशतक 53 रन एवं नीतू के 20 रनों की मदद से 134 रन बनाए।

काठमांडू की अनन्या ने दो विकेट लिए। जवाब में काठमांडू की टीम कोनार्क की कसी हुई गेंदबाजी के सामने निर्धारित 20 ओवरो में चार विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। निकिता ठाकुर ने सर्वाधिक 23 एवं समजहान ने 17 रन बनाए। इशान चैधरी व डिंपल शेखावत ने 1-1 विकेट लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मंजू को राजस्थान महिला टीम की मुख्य चयनकर्ता गंगोत्री चौहान ने प्रदान किया।

दूसरे सेमीफाइनल में यूपी रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 108 रन बनाये। कप्तान फाराह ने नाबाद 46 रन बनाए। इसके अलावा पूजा ने 19 और काजोल ठाकुर ने 13 रनों का योगदान दिया। वंडर वॉरियर्स की मनीषा चौधरी व काजोल जादौन ने दो-दो तथा सोनल कलाल, चार्वी भारद्वाज व प्रिया यादव ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में वंडर वॉरियर्स की टीम फाराह व अंशिका वर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 93 रन बनाकर आउट हो गई। मुस्कान सिंह 43 व सोनल कलाल 13 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। फाराह ने 4 तथा अंशिका वर्मा ने 3 विकेट लिए। रविवार को फाइनल मैच खेला जायेगा।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co