करो या मरो' के मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरी है मिताली ब्रिगेड

प्रदर्शन में एकरूपता की कमी से जूझ रही मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम आज को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृखंला को एक बार फिर बराबरी हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरी है।
करो या मरो' के मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरी है मिताली ब्रिगेड
करो या मरो' के मैच में जीत के इरादे से मैदान पर उतरी है मिताली ब्रिगेडSocial Media

राज एक्सप्रेस। प्रदर्शन में एकरूपता की कमी से जूझ रही मिताली राज की अगुवाई वाली भारतीय महिला टीम आज रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृखंला को एक बार फिर बराबरी हासिल करने के इरादे से मैदान पर उत्तरी है। ताजा जानकारी प्राप्त होने तक भारत ने 1 विकेट खोकर 15 ओवर में 61 रन बना लिए है।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही पांच मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला में दक्षिण अफ्रीका की टीम 2-1 से आगे है, इस लिहाज से आज का मैच भारतीय खेमे के लिये 'करो या मरो' के समान होगा। अगर टीम इस मैच को गंवाती है तो उसे घर में श्रृखंला हारने का दंश झेलना होगा जो मिताली एंड कंपनी को गंवारा नहीं होगा।

शुक्रवार को हुयी वर्षा के बाद लखनऊ में धूप में तेजी न के बराबर थी जिससे आज रविवार को पिच में नमी दोनों पारी में बने रहने के आसार हैं जिससे यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका ने आज टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

भारतीय खेमा इन फार्म सलामी बल्लेबाज लिजेली ली को जल्द पवेलियन लौटना होगा। पहले और तीसरे मैच ली ने शानदार बल्लेबाजी कर मेजबान टीम को शिकस्त झेलने पर मजबूर किया था। ली ने पहले एकदिवसीय में नाबाद 83 रनो की पारी खेली वहीं तीसरे मैच में उन्होने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 132 नाबाद बनाये।

उधर भारत की स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी का साथ दूसरे छोर पर निभाने के लिये पूनम राउत और हरमन प्रीति को अपनी गेंदबाजी को और सुधार करना होगा। भारतीय खिलाड़ियों में मिताली राज, हरमनप्रीत और पूनम राउत के अलावा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन फीका रहा है जिसमें सुधार की जरूरत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हार जीत का अंतर पैदा करने में क्षेत्ररक्षण की भूमिका अहम साबित हो सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co