Mithali Raj बनीं विश्व की नंबर एक वनडे बल्लेबाज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) 762 रेटिंग अंकों के साथ मंगलवार को जारी आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं।
Mithali Raj बनीं विश्व की नंबर एक वनडे बल्लेबाज
Mithali Raj बनीं विश्व की नंबर एक वनडे बल्लेबाजSocial Media

दुबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) 762 रेटिंग अंकों के साथ मंगलवार को जारी आईसीसी (ICC) महिला वनडे रैंकिंग (ODI Ranking) में फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गई हैं।

वेस्ट इंडीज (West Indies) महिला वनडे टीम की कप्तान स्टैफनी टेलर (Stephanie Taylor) के पांचवें स्थान पर खिसकने के बाद मिताली पहले स्थान पर आ गईं हैं। यह नौवीं बार है जब मिताली राज (Mithali Raj) शीर्ष स्थान पर आई हैं। वह पहली बार 16 साल पहले नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनीं थी।

आईसीसी (ICC) की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार के साप्ताहिक अपडेट में वेस्ट इंडीज (West Indies) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) के अंतिम तीन मैचों के प्रदर्शन को ध्यान में रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि वेस्ट इंडीज (West Indies) ने सीरीज 3-2 से जीत ली थी, लेकिन कप्तान स्टैफनी टेलर (Stephanie Taylor) ने दो बार बल्लेबाजी करते हुए 49 और 21 रन बनाकर 30 अंक गंवाए हैं, जिसके चलते वह पहले से सीधा पांचवें स्थान पर खिसक गईं हैं। स्टैफनी टेलर (Stephanie Taylor) ने इस श्रृंखला के पहले मैच में अपने नाबाद शतक की बदौलत पिछले हफ्ते शीर्ष स्थान हासिल किया था। उन्हें ऑल राउंडर रैंकिंग में भी नुकसान हुआ है। तीन मैचों में कोई विकेट न लेने के कारण वह तीन स्थान नीचे खिसक गई हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com