भारत की कप्तान मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से लिया 'संन्यास'

भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज ने टी 20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। मिताली ने कुल 89 अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं।
मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से लिया 'सन्यांस'
मिताली राज ने टी-20 क्रिकेट से लिया 'सन्यांस'Social Media

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T-20 में अपने प्रदर्शन और चयन को लेकर हाल में कई विवाद देखने वाली भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे सफल व अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज ने T-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। वर्ष 2006 में भारतीय महिला T-20 टीम की पहली कप्तान रहीं मिताली ने कुल 89 अंतर्राष्ट्रीय T-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए हैं।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी :

मिताली राज इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने T-20 के 32 मैचों में कप्तानी की जिनमें 2012, 2014 और 2016 विश्वकप शामिल हैं। मिताली राज ने गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी T-20 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए थे। मिताली राज भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने T-20 में 2000 रन बनाए हैं। वह इस प्रारूप में दुनिया की छठी सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

संन्यास लेने के बाद मिताली ने कहा-

‘‘वर्ष 2006 से भारतीय T-20 टीम का हिस्सा रहने के बाद अब मैं इस प्रारूप से संन्यास लेना चाहती हूं और अपना पूरा ध्यान 2021 एकदिवसीय विश्वकप के लिए केंद्रित करना चाहती हूं। मेरा सपना है कि मैं देश के लिए विश्वकप जीतू और इसके मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी।’’

BCCI को भी दिया धन्यवाद :

उन्होंने कहा- ‘‘मैं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लगातार मेरा समर्थन करने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और भारतीय T-20 महिला टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए शुभकामनाएं देती हूं।’’ उल्लेखनीय है कि मिताली का कुछ महीने पहले टीम के पूर्व कोच रमेश पोवार के साथ विवाद हुआ था जिसके बाद BCCI ने पोवार को उनके पद से हटा दिया था। हालांकि मिताली पिछले कुछ समय से T-20 टीम में जगह बनाने में नाकाम रही थीं।

2021 वनडे वर्ल्ड कप पर निगाहें :

टी-20 क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मिताली राज ने कहा - साल 2006 से अब तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने के बाद मैं इस फॉर्मेट को अलविदा कहना चाहती हूं। मैं इस समय वर्ष 2021 के वनडे वर्ल्ड कप पर अधिक महत्व दे रही हूँ।

मिताली राज को मिले चुके है ये अवॉर्ड्स

  • 2003 में मिताली राज को “अर्जुन अवार्ड” से सम्मानित किया गया था।

  • 2015 में मिताली राज को 'पदम् श्री' से सम्मानित किया गया था।

  • 2015 में मिताली राज को "विजडन इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर" का ख़िताब मिला था।

  • 2017 में मिताली राज का नाम वोग स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ़ दी ईयर और बीबीसी 100 वीमेन लिस्ट 2017 में भी शामिल रहा था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com