मोदी ओलंपिक में खेलने वाले भारतीय एथलीटों से मुखातिब होंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल से मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुखातिब होंगे।
मोदी ओलंपिक में खेलने वाले भारतीय एथलीटों से मुखातिब होंगे
मोदी ओलंपिक में खेलने वाले भारतीय एथलीटों से मुखातिब होंगेSocial Media

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों के दल से मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुखातिब होंगे और उन्हें देशवासियों की ओर से अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देंगे। प्रधानमंत्री की एथलीटों के साथ इस बातचीत को खिलाड़ियों को प्रेरित करने प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। श्री मोदी ने हाल ही में ओलंपिक जाने वाले भारतीय दल की सुविधा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की थी।

उन्होंने मन की बात कार्यक्रम में कुछ एथलीटों की प्रेरणादायक यात्रा पर भी चर्चा करने के साथ ही देश से आगे और पूरे दिल से उनका समर्थन करने का आग्रह किया था। इस कार्यक्रम के दौरान युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक तथा विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित रहेंगे। देश के कुल 126 एथलीट टोक्यो जा रहे हैं जो 18 खेलों में हिस्सा लेंगे। ओलंपिक खेलों में भारत का यह अब तक का सबसे बड़ा दल है। इस बार भारतीय खिलाड़ी 18 खेलों की 69 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेगा। यह पहला मौका होगा जब भारत इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न खेलों की अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में भाग लेगा।

इस बार भारतीय खिलाड़ी कई खेलों में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। भारत की एक फ़ेंसर (भवानी देवी) ने ओलंपिक खेलों के लिए पहली बार क्वालीफाई किया है। नेत्रा कुमानन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला नाविक हैं। साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज तैराकी में 'ए' योग्यता मानक हासिल करके ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले तैराक हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co