दक्षिण अफ्रीका टी20 श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं शमी
दक्षिण अफ्रीका टी20 श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं शमीSyed Dabeer Hussain - RE

Ind vs SA T20 Series : दक्षिण अफ्रीका टी20 श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला से भी बाहर हो सकते हैं।

मुंबई। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 श्रृंखला से भी बाहर हो सकते हैं। क्रिकबज ने सूत्रों के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी।

तीन मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर होने वालों में दूसरा नाम दीपक हुड्डा का है, जो पीठ की चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और चिकित्सीय सहायता के लिये बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) रवाना होंगे।

सूत्रों के अनुसार हरफनमौला शाहबाज अहमद और श्रेयस अय्यर को 15-सदस्यीय स्क्वाड में शामिल किया गया है, हालांकि बीसीसीआई की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

क्रिकबज ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के हवाले से कहा कि शमी अभी पूरी तरह से कोरोना से नहीं उभरे हैं।

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार, 20 सितंबर को मोहाली में खेले गए पहले टी20 से पूर्व कोरोना संक्रमित हुए थे, जिसकी वजह से वह तीन मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल सके।

क्रिकबज ने बताया कि शमी वायरस से न उभर पाने के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार, 28 सितंबर से शुरू होने वाली टी20 श्रृंखला से भी बाहर हो सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि शमी ने पहले टी20 के लिए भारतीय टीम के साथ तिरुवनंतपुरम की यात्रा नहीं की है, जबकि शमी की जगह ऑस्ट्रेलियाई श्रृंखला में शामिल किये गये उमेश यादव वहां पहुंच गए हैं। प्रोटियाज टीम रविवार से ही केरल में है।

क्रिकबज ने सूत्रों के हवाले से कहा, "उनके (शमी के) पूरी तरह से फिट होने में लगने वाले समय के बारे में कोई चिकित्सीय सूचना नहीं है, लेकिन फिलहाल आसार अच्छे नहीं लग रहे हैं।"

शमी विश्व कप के लिए चार अतिरिक्त खिलाड़ियों में शामिल है। उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पिछले साल हुए विश्व कप के बाद कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था जो एकदिवसीय था।

इसी बीच, सूत्रों ने बताया कि दीपक हुड्डा भी पीठ की चोट के कारण इस श्रृंखला से बाहर हो गये हैं।

पीठ की चोट के कारण हुड्डा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध नहीं थे। बीसीसीआई ने रविवार को बयान जारी करके इसकी पुष्टि की थी।

नयी सूचना के अनुसार हुड्डा की चोट पर एनसीए के चिकित्सा कर्मियों को ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम की यात्रा भी नहीं की है और उनकी जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है।

विश्व कप टीम में कोई बदलाव होगा या नहीं, इसकी तत्काल कोई जानकारी नहीं है। इंदौर में चार अक्टूबर को साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज खत्म होने के बाद भारतीय टीम छह अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी।

विश्व कप 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, लेकिन भारत का पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

दक्षिण अफ्रीका टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और श्रेयस अय्यर (संभावित)।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com