Motera: INDvsENG Test में जीता भारत, टॉस के पहले से जीत तक बने इतने रिकॉर्ड

सरदार पटेल/मोटेरा/नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस के पहले ही बनना शुरु हुए रिकॉर्ड में कुछ पुराने कीर्तिमान ध्वस्त हुए तो कई नए भी दर्ज हो गए।
इतिहास का हिस्सा बन चुके मोटेरा (Motera) क्रिकेट स्टेडियम में बने इतने रिकॉर्ड।
इतिहास का हिस्सा बन चुके मोटेरा (Motera) क्रिकेट स्टेडियम में बने इतने रिकॉर्ड।Syed Dabeer Hussain - RE

हाइलाइट्स –

  • टॉस के पहले बने रिकॉर्ड!

  • पहले दिन बने-टूटे कीर्तिमान

  • दूसरे दिन ही जीत गया भारत

राज एक्सप्रेस। नाम में क्या रखा है? अहमदाबाद में सरदार पटेल/मोटेरा से नरेंद्र मोदी स्टेडियम (NMS) नामकरण के बाद खेल में राजनीति या राजनीति का खेल सवाल प्रबल है। इस बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान में बने रिकॉर्ड भी उतने ही बुलंद रहे। जानिये वाद-विवाद के कारण और बनाए गए कीर्तिमानों के बारे में।

रिकॉर्ड नाम का! -

दुनिया में जहां भारत के अहमदाबाद वाले स्टेडियम की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे थे वहीं पहले दिन उद्घाटन कार्यक्रम के बाद इस खेल मैदान के नामकरण पर चर्चा केंद्रित हो गई।

पक्ष-विपक्ष (बीजेपी-कांग्रेस) के बीच इस बात को लेकर तकरार है कि गुजरात में अहमदाबाद के स्टेडियम का नाम बदलकर खेल में राजनीति घुसेड़ी जा रही है।

कांग्रेस का दावा है कि स्टेडियम का नाम सरदार पटेल से बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम किया गया। बीजेपी कहती है कि पहले इसका नाम मोटेरा था जिसका नामकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर किया गया है। इसमें राजनीति का सवाल ही नहीं!

राष्ट्रपति और गृह मंत्री –

दरअसल 24 फरवरी को दुनिया के सबसे बड़े नये क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के वक्तव्य के आधार पर स्टेडियम के नाम का विवाद शुरू हुआ था।

स्टेडियम परिसर में सरदार वल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का भूमिपूजन कर राष्ट्रपति ने खुशी जताई। गौरतलब है कि नये नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव का हिस्सा बताया जा रहा है।

यह एक रिकॉर्ड है कि 233 एकड़ भूमि पर विस्तृत इस खेल मैदान पर अन्तरराष्ट्रीय खेल स्पर्धा का सफल आयोजन किया जा सकता है।

विदेशी मीडिया की रुचि -

क्या स्टेडियम का नाम पहले सरदार पटेल स्टेडियम था? इसका जवाब जानने बीबीसी के एक संवाददाता ने स्टेडियम के बाहर जुटे लोगों से कुछ सवाल पूछे थे।

गुजरात क्रिकेट स्टेडियम की वेबसाइट और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के वीडियो में क्रमशः Glimpse of Old Sardar Patel Motera Stadium और सरदार पटेल गुजरात स्टेडियम मोटेरा लिखा हुआ दिखा तो सोशल मीडिया पर नामकरण पर सवाल उठने लगे।

क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था ICC की वेबसाइट पर भी सरदार पटेल स्टेडियम के साथ ही एक तरफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी लिखा नजर आया। विकिपीडिया के फोटो कैप्शन में सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा लिखा नजर आने से भी लोगों की उत्सुकता नाम के प्रति जरा ज्यादा ही रही।

तीसरे टेस्ट के पहले दिन बने रिकॉर्ड -

भारत और इंग्लैंड के बीच गुजरात के अहमदाबाद में नवनिर्मित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन खेल में कई रिकॉर्ड बने।

सस्ते में समेटा - मेजबान भारतीय गेंदबाजों ने मेहमान इंग्लैंड की टीम को मात्र 112 रन पर समेट दिया। टीम इंग्लैंड के बल्लेबाज फर्स्ट इनिंग में मात्र 48.4 ओवरों तक ही भारतीय गेंदबाजों का सामना कर पाये।

अक्षर की इबारत – भारतीय स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने विजिटिंग बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड को समेटने में अहम भूमिका निभाते हुए अक्षर ने क्रिकेट रिकॉर्ड में अपने नाम (Axar Patel) नई इबारत दर्ज की। अक्षर ने 38 रन देकर 6 झटके।

एक अन्य रिकॉर्ड के मुताबिक अक्षर पटेल पिंक बॉल टेस्ट मैच में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर भी बन गए हैं। अक्षर ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी कहर बरपाया और 15 ओवरों में मात्र 32 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किये। अक्षर ने दोनों पारियों को मिलाकर मैच में कुल 11 खिलाड़ियों को आउट किया।

रविचंद्रन अश्विन – ने पहले दिन 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किये। उन्होंने (Ravichandran Ashwin) किफायती गेंदबाजी कर अक्षर का भरपूर साथ दिया। इन तीन विकेटों के साथ अश्विन भारत के लिए सर्वाधिक इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में चौथे गेंदबाज बन गए हैं।

पहली पारी में अश्विन के प्रदर्शन के बाद कुल 599 विकेट पूरे हो गए। पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान के 597 विकेट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए अश्विन ने यह सफलता हासिल की।

600 अंतरराष्ट्रीय विकेट से अश्विन पहले दिन एक कदम दूर थे लेकिन दूसरी पारी में 4 विकेट झटककर अश्विन ने अपने कुल विकेट का आंकड़ा 603 पर पहुंचा दिया।

भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में क्रमशः पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले (953) हरभजन सिंह (707) और कपिल देव (687) का नाम दर्ज है।

पहला डे-नाइट – नवनिर्मित स्टेडियम में पहला मुकाबला दिन और रात्रि कालीन टेस्ट मैच वाला रहा। इस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच गुलाबी गेंद (Pink Ball) से खेला जा रहा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच कई मामलों में कई रिकॉर्ड्स का गवाह बना।

बत्ती गुल का रिकॉर्ड - नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अपनी एलईडी लाइटों के कारण भी प्रशंसा बटोर रहा है। हालांकि इतिहास में दर्ज हो रहे इस स्टेडियम की एलईडी लाइट मैच के दौरान बंद होने से खेल को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा। इससे उद्घाटन मैच में ही खलल का एक रिकॉर्ड भी बन गया।

तीसरे टेस्ट मैच में बुधवार को पहले दिन के दूसरे सत्र में खेल को एलईडी लाइट की खराबी के कारण लगभग एक मिनट तक रोकना पड़ा। आपको बता दें अभी तक भारत के सभी अंतर राष्ट्रीय खेल मैदानों में फ्लडलाइट इस्तेमाल हो रहीं थीं। स्मरण रखें भारत का ईडन गार्डंस स्टेडियम इसके पहले बिजली गुल होने की समस्या का सामना कर चुका है।

दरअसल साल 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट मैच में लगभग 25 मिनट तक फ्लड लाइट्स बंद रहीं।

लागत का रिकॉर्ड – जैसा बताया गया है कि लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एलईडी लाइट भी एक अहम प्रयोग है। स्टेडियम की लागत भी भारतीय खेल के इतिहास में एक रिकॉर्ड है।

सिर्फ चार खिलाड़ी – तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन पहली पारी में निराशाजनक रहा। फर्स्ट इनिंग में इंग्लैंड के मात्र चार बल्लेबाज ही दोहरे अंकों के निजी स्कोर तक पहुंच सके।

ईशांत का शतक – अरे बल्लेबाजी नहीं बल्कि टेस्ट करियर के मामले में भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अपना शतक पूरा किया। अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले ईशांत के खाते में मात्र 1 विकेट दर्ज हुआ।

आपको बता दें 32 वर्षीय ईशांत, हरफनमौला पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) के बाद इस रिकॉर्ड को छूने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज हैं। इसके साथ ही भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले वह 11वें क्रिकेटर हैं।

पहले दिन ही धराशायी –

इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट के पहले ही दिन अपनी पहली पारी में 112 रनों पर ही ढेर हो गई। इंग्लैंड के बल्लेबाज फर्स्ट इनिंग में भारतीय गेंदबाजों का मात्र 48.4 ओवर ही सामना कर पाए।

भारत पहली पारी -

इंग्लैंड की पहली पारी के जवाब में भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन जोड़े। पहले दिन भारतीय टीम इंग्लैंड के स्कोर से 13 रन पीछे रही। दिन का खेल समाप्त होने के वक्त रोहित शर्मा 57 जबकि उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे एक रन के निजी स्कोर पर नाबाद पवेलियन लौटे।

दूसरे दिन ऑल आउट – उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाकर मैच पर पकड़ मजबूत बना लेगी। लेकिन दूसरे दिन भारतीय टीम महज 145 रनों पर ही सिमट गई।

भारत को मिली लीड –

ऐतिहासिक मैदान बन चुके नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पहले टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में रनों के आधार पर इस तरह 33 रनों की लीड हासिल हुई।

रोहित शर्मा के तीन रिकॉर्ड्स –

भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी घरेलू मैदान में खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपने 6 हजार रन पूरे कर लिये। यह कारनामा करने वाले शर्मा 9वें भारतीय बल्लेबाज हैं।

सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविण, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर इसके पहले इस फेहरिस्त में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं।

रोहित का दूसरा रिकॉर्ड – ओपनिंग में उतरे रोहित शर्मा ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों के टोटल के लिहाज से भी कीर्तिमान बनाया। इस मामले में Rohit Sharma टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट के तीनों प्रारूपों को मिलाकर ढाई हजार से ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए। शर्मा से पहले विराट कोहली और मार्टिन गुप्टिल ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

रोहित का तीसरा रिकॉर्ड – वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मामले में भी रोहित ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया फिलहाल रोहित शर्मा WTC में एक हजार रन बनाने के करीब हैं। रोहित ने अब तक खेले गए 10 मैचों में 900 से ज्यादा रन बनाए हैं।

डब्ल्यूटीसी के तहत 10वां मैच खेल रहे रोहित के नाम चार शतक और एक अर्धशतक दर्ज है। दूसरी पारी में रोहित शर्मा ने नाबाद 25 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड इसे भूलना चाहेगा –

आंकड़े कहते हैं कि बीते 7 सालों में यह पहला मौका है जब इंग्लैंड लगातार 3 पारियों में 200 रनों के कुल योग से भी कम के स्कोर पर सिमट गई। इससे पहले चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच में टीम 134 और 164 रन पर ऑल-आउट हुई थी।

दो छोर बने मजाक –

नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम ही नहीं बल्कि इस स्टेडियम के दोनों गेंदबाजी छोरों (Bowling Ends) के नामकरण पर भी सोशल मीडिया में जमकर हंसी-ठिठोली हुई। दरअसल मैदान के एक गेंदबाजी छोर का नाम रिलायंस एंड (Reliance End) जबकि दूसरे छोर का नाम अदानी एंड (Adani End ) स्क्रीन पर नजर आने के बाद मीम्स की जैसे बाढ़ सी आ गई।

राहुल गांधी की ट्विटर पर गुगली-

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक ट्वीट के जरिये अपने पूर्व में दिये गए कमेंट “हम दो हमारे दो” को आधार बनाकर, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही देश के दो बड़े उद्योगपतियों मुकेश अंबानी और गौतम अडानी एवं जय शाह को अपनी गुगली से निशाने पर रखा। आप भी देखें-पढ़ें -

कोहली का रिकॉर्ड –

ऐतिहासिक बताए जा रहे स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत की जीत के साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में टीम को घरेलू धरती पर 22वीं टेस्ट जीत हासिल हुई। इसके पहले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नाम 21 टेस्ट मैच जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है।

इंग्लैंड दूसरी पारी –

दूसरे दिन इंग्लैंड भारत को बड़ी लीड देने से रोकने से तो जरूर कामयाब रही लेकिन दूसरी पारी में फिर से बल्लेबाज नहीं चल सके। इंग्लैंड ने कुल 30.4 ओवर खेले और दूसरी पारी में मात्र 81 रन बनाये।

भारत दूसरी पारी –

भारत को जीतने के लिए 49 रनों की दरकार थी जिसे टीम ने बगैर कोई विकेट खोए मात्र 7.4 ओवरों में हासिल कर लिया। दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 25 रन जबकि शुभमन गिल ने 15 रन बनाये।

मेजबान भारत ने रिकॉर्ड दो दिन में ही मेहमान इंग्लैंड को धूल चटा दी यह भी एक रिकॉर्ड रहा। इस जीत के साथ भारत सीरीज में 2-1 से आगे हो गया है।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com