मुंबई के घरेलू खिलाड़ियों को मिल सकते हैं वार्षिक अनुबंध
मुंबई के घरेलू खिलाड़ियों को मिल सकते हैं वार्षिक अनुबंधSocial Media

मुंबई के घरेलू खिलाड़ियों को मिल सकते हैं वार्षिक अनुबंध

नंबवर 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के बाद सौरव गांगुली का घरेलू क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध देने का किया हुआ वादा मुंबई के क्रिकेटरों के लिए पूरा हो सकता है।

मुम्बई। नंबवर 2019 में बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के बाद सौरव गांगुली का घरेलू क्रिकेटरों को केंद्रीय अनुबंध देने का किया हुआ वादा मुंबई के क्रिकेटरों के लिए पूरा हो सकता है। 2021-22 के घरेलू सीजन के बाद मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष विजय पाटिल का मुंबई के घरेलू खिलाड़ियों को अनुबंध देने का प्रस्ताव संघ की एपेक्स कॉउंसिल की बैठक में मंजूर किया गया है। हालांकि अभी इसे अगस्त में होने वाली वार्षिक जनरल बैठेक में मंजूरी का इंतजार है।

बीसीसीआई के सिस्टम की तरह सीनियर पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए वार्षिक अनुबंधों का प्रस्ताव रखा गया है। फिलहाल अनुबंधों की संख्या पर अंतिम निर्णय नहीं लिया गया, लेकिन माना जा रहा है कि बीसीसीआई का अनुबंध प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल नहीं किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा घरेलू खिलाड़ियों को अनुबंध दिया जा सके।

एमसीए के अध्यक्ष पाटिल ने कहा, इस साल मुंबई ने घरेलू क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और हम अपने घरेलू खिलाड़ियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना चाहते थे। साथ ही हमारा उद्देश्य हमारे मौजूदा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को टीम के साथ बरकरार रखने का था। मुझे लगता है कि यह कॉन्ट्रैक्ट हमें युवा खिलाड़ियों में निवेश करने का अवसर देंगे।

पाटिल ने आगे एपेक्स काउंसिल का आभार व्यक्त किया जिन्होंने सर्व सहमति से इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। उन्होंने कहा, मुझे खुशी है कि एपेक्स काउंसिल ने हमारे प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई है। सभी टूर्नामेंटों में मुंबई के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए हर कोई चाहता था कि अनुबंध दिए जाए। यह खिलाड़ियों के प्रति संघ का कर्तव्य है।

जतिन परांजपे, निलेश कुलकर्णी और विनोद कांबली की एमसीए की क्रिकेट विकास समिति अनुंबधों पर काम करेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर में शुरू हो रहे 2022-23 सीजन से पहले अनुबंध दिए जाएंगे। इस विषय पर पाटिल ने कहा, क्रिकेट विकास समिति अनुबंधों की श्रेणी, योग्यता के मापदंड, चुने जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या जैसी सारी चीजों पर काम करेगी जिसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस फैसले के बाद कुछ ही समय में हम अनुबंधों का वितरण शुरू करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com