मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला कल, रोहित शर्मा ने बताई टीम की दमदार बात

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल कल यानी 19 सितंबर से शुरू होने वाला है। मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कई मुद्दों पर चर्चा की है।
Rohit Sharma
Rohit SharmaSocial Media

राज एक्सप्रेस। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल कल यानी 19 सितंबर से शुरू होने वाली है। मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कई मुद्दों पर चर्चा की है। आईपीएल के 13 वें संस्करण का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबु धाबी में खेला जाएगा। रोहित शर्मा के मुताबिक टीम तैयार है।

रोहित शर्मा ने दिया यह बयान

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की चुनौती के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, सीएसके आईपीएल की सफल टीमों में से एक है और आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते। वह आक्रामक प्रदर्शन करेंगे। हममें से किसी ने भी कई महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए हर कोई जीत से शुरुआत करना चाहता है।

हमें दोनों टीमों के बीच अच्छे मुकाबले की उम्मीद है। हमें सिर्फ यह ध्यान देना होगा कि हमें बतौर टीम क्या करने की जरूरत है। रोहित ने कहा कि टीम का संयुक्त अरब अमीरात में 2014 का पिछला प्रदर्शन मायने नहीं रखेगा, जिसमें टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। जानकारी के लिए बता दे कि साल 2014 में भी आईपीएल के शुरुआती 20 मुकाबले यूएई में खेले गए थे।

गेंदबाजी के बारे में यह बोले रोहित

रोहित शर्मा ने गेंदबाजी की बात करते हुए कहा की गेंद कुछ रिवर्स स्विंग भी होगी, हमारे पास अच्छा लाइन-अप है। हमारी टीम संतुलित है और हमारे गेंदबाजी आक्रमण में भी वेराइटी है इसलिए हम परिस्थितियों के हिसाब से टीम संयोजन बना सकते हैं। हमारे पास जेम्स पैटिंसन, धवल कुलकर्णी, मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं और हम लसिथ मलिंगा की जगह इन्हें खिलाएंगे।

पारी की शुरुआत के लिए तैयार रोहित

मैंने पिछले साल पूरे टूर्नामेंट में पारी शुरू की थी, मैं ऐसा करना जारी रखूंगा, साथ ही मैंने सभी विकल्प खुले रखे हैं, जो भी टीम चाहती है, वैसा करने को तैयार हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com