मुंबई ने गुजरात को रौंदकर किया डब्ल्यूपीएल का आगाज
मुंबई ने गुजरात को रौंदकर किया डब्ल्यूपीएल का आगाजSocial Media

मुंबई ने गुजरात को रौंदकर किया डब्ल्यूपीएल का आगाज

कप्तान हरमनप्रीत कौर और साइका इशाक की नायाब गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रन से रौंदकर टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया।

मुंबई। कप्तान हरमनप्रीत कौर (30 गेंद, 65 रन) के तूफानी अर्द्धशतक और साइका इशाक (11/4) की नायाब गेंदबाजी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 143 रन से रौंदकर टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज किया। डब्ल्यूपीएल के ऐतिहासिक उद्घाटन सत्र के पहले मैच में मुंबई ने गुजरात के सामने 208 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में गुजरात 15.1 ओवर में 64 रन पर ढेर हो गयी।

हरमनप्रीत ने खचाखच भरे डीवाई पाटिल स्टेडियम को रौशन करते हुए 30 गेंद पर 14 चौकों की बदौलत 65 रन बनाये। इसके अलावा अमेलिया केर ने 24 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के के साथ ताबड़तोड़ 45 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि हेली मैथ्यूज़ ने 31 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों के साथ 47 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात के पास मुंबई की कातिलाना गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। इस टीम की ओर से दयालन हेमलता ने 23 गेंद पर एक चौके और दो छक्कों के साथ सर्वाधिक 29 रन बनाये, जबकि मोनिका पटेल ने नौ गेंद पर 10 रन का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा गुजरात का कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

साइका ने मुंबई की गेंदबाज़ी की अगुवाई करते हुए 3.1 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट चटकाये। इसके अलावा केर (दो ओवर, 12 रन) और नैटली सिवर-ब्रंट (दो ओवर, पांच रन) ने दो-दो विकेट लिये जबकि इसी वॉन्ग (तीन ओवर, सात रन) को एक सफलता हासिल हुई।गुजरात ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिये बुलाया और सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया को एक रन पर पवेलियन भी भेज दिया। यह हालांकि मैच में उनका सबसे अच्छा पल था। इसके बाद भारत की सबसे सफल फ्रेंचाइजी के आगे गुजरात की स्थिति बिगड़ती चली गयी।

मैथ्यूज ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आयीं सिवर-ब्रंट के साथ गुजरात के गेंदबाजों पर प्रहार शुरू किया और पावरप्ले समाप्त होने तक 44 रन जोड़ लिये। सिवर-ब्रंट और मैथ्यूज़ के बीच दूसरे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी हुई, जिसे जॉर्जिया वेयरहैम ने सिवर-ब्रंट को आउट करके तोड़ा। उन्होंने नौवें ओवर में पवेलियन लौटने से पहले 18 गेंद पर पांच चौकों की मदद से 23 रन बनाये। गुजरात की मुसीबतें यहां भी समाप्त नहीं हुईं क्योंकि हरमनप्रीत ने क्रीज़ पर उतरते ही प्रहार शुरू कर दिया। सिवर-ब्रंट का विकेट गिरने के कुछ देर बाद ही मैथ्यूज़ भी पवेलियन लौट गयीं, हालांकि हरमनप्रीत को केर का साथ मिल गया।

हरमनप्रीत-केर ने मध्य ओवरों में गुजरात के गेंदबाजों को नाको चने चबवाते हुए 42 गेंद में 89 रन की विस्फोटक साझेदारी की। हरमनप्रीत ने इस साझेदारी में आक्रामक भूमिका निभाते हुए 22 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया। वह 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गयीं, लेकिन केर ने पारी की रफ्तार नहीं थमने दी। केर की प्रतिभा से मुंबई ने अंतिम तीन ओवरों में 41 रन जोड़े और 20 ओवर में 207/5 का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co