Ranji Trophy : विदर्भ को सस्ते में समेटकर मुम्बई ने दूसरी पारी में बनाई मजबूत बढ़त

मुम्बई ने विदर्भ को 105 रनों के स्कोर पर समेटने के बाद आज रणजी ट्राफी के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 141 के स्कोर के साथ 260 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है।
Ranji Trophy : विदर्भ को सस्ते में समेटकर मुम्बई ने दूसरी पारी में बनाई मजबूत बढ़त
Ranji Trophy : विदर्भ को सस्ते में समेटकर मुम्बई ने दूसरी पारी में बनाई मजबूत बढ़तSocial Media

हाइलाइट्स :

  • रणजी ट्राफी फाइनल 2024।

  • विदर्भ और मुम्बई के बीच मुकाबला।

  • मुम्बई ने विदर्भ को पहली पारी में 105 रन पर समेटा।

मुम्बई। धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और तनुष कोटियान के तीन-तीन विकेटों की बदौलत मुम्बई ने विदर्भ को 105 रनों के मामूली स्कोर पर समेटने के बाद आज रणजी ट्राफी के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 141 के स्कोर के साथ 260 रनों की मजबूत बढ़त बना ली है। मुशीर खान नाबाद 51 रन और अजिंक्य रहाणे नाबाद 58 रन बनाकर क्रीज पर है।

मुम्बई की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और उसने सातवें ओवर में पृथ्वी शॉ 11 रन का विकेट गंवा दिया। शॉ को ठाकुर ने बोल्ड आउट किया। भूपेन लालवानी भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इसके बाद मुशीर खान और अजिंक्या रहाणे ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिये 107 रनों जोड़ लिये है। इसी के साथ टीम की बढ़त 260 रन की हो गई।

इससे पहले विदर्भ ने कल के 31 रन पर तीन विकेट से आगे खेलते हुए मात्र 74 रन जोड़ कर अपने सात विकेट गंवा दिये। अर्थव तायडे 23 रन , आदित्य ठाकरे 19 रन, यश राठौर 27 रन और यश ठाकुर 16 रन बनाकर आउट हुये। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पहुंच सका। मुम्बई की ओर से धवल कुलकर्णी, शम्स मुलानी और तनुष कोटियान ने तीन-तीन विकेट लिये। शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला। विदर्भ की पहली पारी 45.5 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। दिन का खेल समाप्त होने तक मुम्बई ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 141 रन बना लिये है। मुशीर खान नाबाद 51 रन और कप्तान अजिंक्य रहाणे नाबाद 58 रन बनाकर क्रीज डटे हुए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com