कोहली का विकेट सपने के सच होने जैसा : मर्फी
कोहली का विकेट सपने के सच होने जैसा : मर्फीSocial Media

कोहली का विकेट सपने के सच होने जैसा : मर्फी

ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑफ-स्पिनर टॉड मर्फी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शुक्रवार को पांच विकेट झटकने के बाद कहा कि विराट कोहली को आउट करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा था।

नागपुर। ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑफ-स्पिनर टॉड मर्फी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में शुक्रवार को पांच विकेट झटकने के बाद कहा कि विराट कोहली को आउट करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा था। मर्फी ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा,“ मुझे सबसे ज्यादा खुशी विराट को आउट करके हुई है, हालांकि वह दिन की सबसे अच्छी गेंद नहीं थी। यह सपने के सच होने जैसा है। एक खिलाड़ी जिसे मैंने इतने समय से खेलते हुए देखा है, वह इन सभी लोगों के हीरो हैं। वह जब बल्लेबाजी करने उतरे तो लोगों के शोर ने मुझे थोड़ा पीछे धकेल दिया और उनके साथ मैदान पर होना सौभाग्य की बात थी। मैंने चेहरे पर मुस्कान के साथ खेलने की कोशिश की। ”

उन्होंने कहा,“ जब कोहली मैदान पर आये तो लोगों का शोर सुनने वाला था। ऐसे खिलाड़ियों के साथ मैदान साझा करना शानदार अनुभव है, यह मेरे साथ जीवन भर रहेगा। जब मैंने बल्ले के अंदरूनी हिस्से से गेंद के लगने की आवाज सुनी तो उम्मीद की कि (एलेक्स) कैरी गेंद को लपक लेंगे। शुक्र है कि वह कैच पकड़ सके। उन्होंने एक-दो रिव्यू में भी मेरी मदद की है और उन विकेटों में बड़ी भूमिका निभाई है। ” अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे मर्फी ने कोहली के अलावा के एल राहुल, रवि अश्विन, चेतेश्वर पुजारा और श्रीकर भरत को भी आउट किया। वह मैच से पहले सिर्फ एक विकेट से भी खुश होते, लेकिन दिन का समापन पांच विकेटों के साथ करना विशेष एहसास रहा।

उन्होंने कहा,“ मैच में आते हुए मैं उम्मीद कर रहा था कि सिर्फ एक विकेट भी मिल जाये तो काफी है। दिन की समाप्ति पांच विकेटों के साथ करना एक विशेष पल है। यह हफ्ता ही शानदार रहा है। सब कुछ बहुत तेजी से होता गया। अपने खेलने की खबर मिलने से लेकर अब तक मैंने हर लम्हे का आनंद लिया है। मेरी कोशिश रहती है कि मेरी शारीरिक ऊर्जा अच्छी रहे और हर चीज का आनंद लूं। ” उन्होंने कहा, “ काफी सारे लोगों ने कहा कि मुझे कुछ बदलने की जरूरत नहीं है। मैंने जडेजा, अश्विन और अक्षर को देखा, वे सभी लगातार अपनी योजनाओं को अमल में ला रहे थे। वे ज्यादा कुछ बदलने की कोशिश नहीं कर रहे थे। मैंने भी यही करने की कोशिश की। ज्यादा से ज्यादा गेंदों को उसी क्षेत्र में रखा और लगातार बल्लेबाजों से सवाल किये। ”

मर्फी के पंजा खोलने के बावजूद भारत 144 रन की बढ़त लेकर मैच को अपने पक्ष में करने में सफल रहा। कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी के बाद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किये और दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे। जडेजा-अक्षर की साझेदारी से पहले भारत की बढ़त सिर्फ 63 रन थी और वह सात विकेट गंवा चुका था, लेकिन आठवें विकेट के लिये दोनों खब्बू बल्लेबाजों की साझेदारी ने मैच को भारत के पक्ष में झुका दिया। मर्फी ने कहा,“ उस साझेदारी से पहले मुकाबला बराबरी पर था। दोनों बल्लेबाजों को इसका श्रेय जाता है। हमने जो भी पैंतरे अपनाये उन्होंने उनका जवाब देते हुए साझेदारी बुनी। गेंद अब भी बहुत हरक कर रही है लेकिन पिच में ऐसी कोई खतरनाक बात नहीं है। उन लोगों ने अपनी तकनीक का इस्तेमाल किया और लंबे समय तक बल्लेबाजी करने की कोशिश की, जिसका उन्हें लाभ मिला। हमें कल सुबह मजबूत रवैये के साथ मैदान पर उतरना होगा और इन तीन विकेटों को जल्दी लेने की कोशिश करनी होगी। हम इन्हें जितनी जल्दी आउट कर सकेंगे, उतनी ही जल्दी बल्लेबाजी करते हुए उनकी बढ़त को समाप्त कर सकते हैं। अगर हम 150-200 रन का लक्ष्य दे सकते हैं तो आपके पास बचाने के लिये एक लक्ष्य होगा। ”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com