नटराजन पेश कर सकते हैं टी 20 में अपनी दावेदारी : गावस्कर
मुम्बई। भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि सनराइजर्स हैदराबाद के यॉर्कर विशेषज्ञ टी नटराजन 2022 के टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। गावस्कर ने कहा कि नटराजन इस आईपीएल के डेथ ओवर में यॉर्कर के साथ-साथ अपनी अच्छी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर रहे हैं।
स्टार स्पोर्टस पर क्रिकेट लाइव में गावस्कर ने कहा, ''वह हमेंशा से एक यॉर्कर विशेषज्ञ रहे हैं लेकिन हमने हाल ही के दिनों में देखा है कि वह गेंद को लेट स्विंग कराते हैं जिससे बल्लेबाज परेशान होते हैं। इसलिए नटराजन को लगातार सुधार करते देखना सुखद है। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि डेथ ओवर में उनकी अनुशासन के साथ गेंद फेकने की क्षमता के कारण वह टी 20 में भारत की तरफ से तेज गेंदबाज के रुप में एक बेहतरीन खिलाड़ी हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, ''उनको बेहतर करते देखना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि कुछ समय के लिए लग रहा था कि भारत ने यॉर्कर विशेषज्ञ को खो दिया। उनको वापसी करते देखना बहुत अच्छा है, वह बहुत बढ़िया गेंदबाजी कर रहे हैं, खास कर डेथ ओवर 16 से लेकर 20 ओवर के बीच। डेथ ओवर में बेहतर गेंदबाजी करने के कारण वह टीम इंडिया के दावेदार हो सकते हैं।"
गावस्कर ने कहा, ''मुझे लगता है यह आत्मविश्वास का मामला है। पिछले साल चोटिल होने के कारण खेल में शीर्ष पर नहीं जा पाए। हालांकि अब वह पूरे आत्मविश्वास में भरे हुए हैं।" उन्होंने कहा, ''टी 20 के लिए भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा चार माह के बाद है और वह चाहते हैं कि नटराजन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जायें।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।