नीदरलैंड्स ने नेपाल को चार विकेट से हराया

नीदरलैंड्स ने मंगलवार को ट्राई सीरीज के फाइनल में नेपाल को चार विकेट से हरा दिया है।
नीदरलैंड्स ने नेपाल को चार विकेट से हराया
नीदरलैंड्स ने नेपाल को चार विकेट से हरायाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • ट्राई सीरीज 2024।

  • नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच मुकाबला।

  • नीदरलैंड्स ने नेपाल को चार विकेट से हराया।

कीर्तिपुर। माइकल लेविट 54 रनों की अर्धशतकीय पारी, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के 48 रन और इसके बाद अंतिम ओवर में टिम वान डेर गुग्टेन के पांच गेंदों में 21 रनों की आतिशी पारी की बदौलत नीदरलैंड्स ने मंगलवार को ट्राई सीरीज के फाइनल में नेपाल को चार विकेट से हरा दिया है।

नीदरलैंड्स ने 185 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। माइकल लेविट मैक्स ओ'डॉड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। माइकल लेविट ने 29 गेंदों में 54 रन बनाये। वहीं मैक्स ओ डॉड ने 22 रनों की पारी खेली। विक्रमजीत सिंह 29 रन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 29 गेंदों में 48 रन बनाये। इसके बाद आखिरी ओवरों में टिम वान डेर गुग्टेन ने पांच गेंदों में 21 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए नीदरलैंड्स को 19.3 ओवर में छह विकेट पर 189 रन बनाकर जीत दिला दी। नेपाल की ओर से कुसल मल्ला ने चार विकेट लिये। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने और अबिनाश बोहरा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां त्रिभुवन यूनिवर्सिटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर नेपाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुशल भुरटेल और आसिफ शेख की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 23 रन जोड़े। कुशल भुटरेल ने 20 रन बनाकर आउट हुये। आसिफ शेख ने सर्वाधिक 37 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। कप्तान रोहित पौडेल 25 रन, गुलशन झा 34 रन, कुशल मल्ला 26 रन बनाकर आउट हुये। नेपाल ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 184 का स्कोर खड़ा किया। नीदरलैंड्स की ओर से फ्रेड क्लासेन, टिम वान डेर गुग्टेन, माइकल लेविट और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने दो-दो विकेट लिये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com