न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को 52 रन से हरा कर 2-1 किया स्कोर

न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान बंगलादेश के खिलाफ 52 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ पांच मैचों की यह सीरीज अब 2-1 पर खड़ी है।
न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को 52 रन से हरा कर 2-1 किया स्कोर
न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को 52 रन से हरा कर 2-1 किया स्कोरSocial Media

ढाका। लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल (4/16) और कोल मैककोन्ची (3/15) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां रविवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान बंगलादेश के खिलाफ 52 रन से बड़ी जीत दर्ज की। इसी के साथ पांच मैचों की यह सीरीज अब 2-1 पर खड़ी है।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निचले क्रम के बल्लेबाजों हेनरी निकोल्स (36) और टॉम ब्लेंडल (30) की शानदार नाबाद पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 128 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जवाब में बंगलादेश की टीम 19.4 ओवर में 76 रन पर ही ढेर हो गई। हेनरी ने तीन चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 36 और टॉम ने तीन चौकों के सहारे 30 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए। इसके अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों रचिन रवींद्र और विल यंग ने 20-20 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की जीत के हीरो रहे लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल और कोल मैककोन्ची ने घातक गेंदबाजी करते हुए क्रमश: चार ओवर में 16 रन देकर चार और चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि रचिन रवींद्र, स्कॉट कुगलेइज्न और कॉलिन दी ग्रैंडहोम ने एक-एक विकेट लिया। मैच में सबसे सफल गेंदबाज रहने के लिए एजाज पटेल को ' प्लेयर ऑफ द मैच ' चुना गया।

गेंदबाजी में अच्छा करने के बाद बंगलादेशी टीम बल्लेबाजी में फ्लॉप हो गई। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने मेजबान टीम की विकेटों की झड़ी लगा दी। कोई भी बल्लेबाज 30 रन तक नहीं बना सका जो एक टी-20 मैच में अच्छा व्यक्तिगत स्कोर माना जाता है। अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के सिवाए कोई बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया। उन्होंने 37 गेंदें खेल कर सर्वाधिक 20 रन बनाए।

उनके अलावा लिटन दास ने 15 रन बनाए। गेंदबाजी में मोहम्मद सैफुद्दीन ने सर्वाधिक दो, जबकि मेहदी हसन, मुस्तफिजुर रहमान और कप्तान महमूदुल्लाह ने एक-एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच बुधवार को चौथा और महत्वपूर्ण मैच खेला जाएगा, जिसमें न्यूजीलैंड सीरीज में 2-2 से बराबरी करने के लक्ष्य से उतरेगा, जबकि मेजबान बंगलादेश 3-1 से अजय बढ़त लेना चाहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com