न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को सात विकेट से हराया, सीरीज 2-0 से जीती
न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को सात विकेट से हराया, सीरीज 2-0 से जीतीSocial Media

न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को सात विकेट से हराया, सीरीज 2-0 से जीती

बंगलादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबल में आज न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को 91 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा कर सीरीज 2-0 से जीत ली है।

हाइलाइट्स :

  • एकदिवसीय सीरीज 2023।

  • न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को सात विकेट से हराया।

  • न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज 2-0 से जीत ली है।

  • न्यूजीलैंड की ओर से एडम मिल्ने ने 34 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिए।

मीरपुर। बंगलादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबल में आज न्यूजीलैंड ने विल यंग (70) और हेनरी निकल्स (50) के अर्ध शतकों की बदौलत बंगलादेश को 91 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा कर सीरीज 2-0 से जीत ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। न्यूजीलैंड ने ऐलन (28) और फ़ॉक्सक्रॉफ़्ट शून्य का विकेट दस ओवर पहले 49 रन पर दो विकेट खोने के बाद संभलकर खेलते हुए 34.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया।

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट विल यंग के रूप में गिरा। उसने 80 गेंदों में 70 रन बनाये और उसे नासुम अहमद ने बोल्ड आउट किया। उस समय टीम का स्कोर 30वें ओवर में तीन विकेट पर 130 रन था। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये हेनरी निकल्स नाबाद (50) और ब्लंडल नाबाद (23) रन की बदौलत 175 रन बनाकर बंगलादेश को सात विकेट से हरा दिया। बंगलादेश की ओर से शोरिफ़ुल इस्लाम को दो विकेट मिले जबकि नासुम अहमद के खाते में एक विकेट गया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की टीम 34.3 ओवर में 171 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शेर ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगलादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज तंज़िद हसन (5) रन और जाकिर हसन को एक रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। तंजिद हसन को बोल्ट ने एलन के हाथों कैच करवा। वही जाकिर हसन को मिल्ने ने बोल्ड आउट किया। इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर आठ रन था।

उसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने संभल कर खेलते हुए 84 गेंदों में 76 रन बनो। उन्हें मैककोन्ची ने पगबाधा आउट किया। तौहीद हृदयोय और मुशफिकुर रहीम टीम के स्कोर में 18-18 रन का योगदान दिया। महमूदुल्लाह ने 27 गेंदों में 21 रन बना कर मिल्ने की गेंद पर ब्लंडेल को कैच थमा बैठे। मेहदी हसन 14 गेंदों पर 13 रन बनाये और उसे बोल्ड ने ब्लंडेल के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेज दिया। उस समय टीम का स्कोर छह विकेट पर 156 रन था इसके बाद बल्लेबाजी करने आये नसुम अहमद, हसन महमूद, खालिद अहमद, शोरिफुल इस्लाम टीम के स्कोर में कुल 15 रनों का योगदान पवेलियन लौट गये। बंगलादेश की पूरी टीम 34.3 ओवर में 171 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर एडम मिल्ने से 34 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट लिये। वहीं ट्रेंट बोल्ट और कोल मैककोन्ची को दो-दो विकेट मिले। लॉकी फर्ग्यूसन और रचिन रवींद्र को एक-एक विकेट मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com