दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 100 रन का लक्ष्य
दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 100 रन का लक्ष्यSocial Media

IND vs NZ : दूसरे टी-20 में न्यूजीलैंड ने भारत को दिया 100 रन का लक्ष्य

स्पिनरों की चौकड़ी के दम पर भारत ने तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला के दूसरे मुकाबले में रविवार को मेहमान न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 99 रन पर बांधने में सफलता हासिल की।

लखनऊ। स्पिनरों की चौकड़ी के दम पर भारत ने तीन मैचों की टी-20 श्रृखंला के दूसरे मुकाबले में रविवार को मेहमान न्यूजीलैंड को आठ विकेट पर 99 रन पर बांधने में सफलता हासिल की। इकाना की धीमी और टर्न लेती पिच पर वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव,यजुवेन्द्र चहल और दीपक हुड्डा (एक-एक विकेट) की चौकड़ी के आगे कीवी बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल सके, जबकि अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में दो विकेट चटका कर न्यूजीलैंड की स्कोर को तीन अंक तक पहुंचाने की तमन्ना को तार-तार कर दिया। यह नौंवा अवसर है जब न्यूजीलैंड की टीम टी-20 मुकाबले में 100 रन के आंकड़े को पाने में विफल रही है।

रांची में खुल कर रन लुटाने वाले भारतीय गेंदबाज के तेवर आज कुछ और ही थे। कप्तान ने शुरूआती 15 ओवर में खुद के अलावा स्पिनरों को आजमाया जिसमें उनकी अपेक्षित सफलता भी मिली। आज के मैच में तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक की जगह यजुवेन्द्र चहल को मौका दिया गया था जिसे भुनाते हुये उन्हाेने अपने दो ओवर के स्पेल में मात्र चार रन देकर फिन एलेन (11) को जल्दी चलता कर मेहमानों को झटका दिया।

डेवन कानवे (11) पारी के पांचवें ओवर में सुंदर का शिकार बने। मार्क चैपमैन (14) रन आउट होकर पवेलियन लौटे वहीं ग्लेन फिलिप (5) को हुड्डा ने और डेरिल मिचेल (8) को कुलदीप ने क्लीन बोल्ड आउट कर चलता किया। माइकल ब्रेसवेल (14) के निजी स्कोर पर पांड्या की बाउंसर को उडाने के प्रयास में फाइन लेग पर खड़े अर्शदीप के हाथों आउट हुये।

एक छोर पर टिक कर खेल रहे कप्तान मिचेल सेंटनर (19 नाबाद) दूसरी तरफ एक एक कर अपने साथियों के शिकार को मायूसी से देखते रहे। पारी के 18वें ओवर में अर्शदीप ने ईश सोढी और लोकी फर्ग्यूसन की जल्द विदाई कर दी। वहीं भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com