मैक्लोडगंज में दलाईलामा से मिले न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी
मैक्लोडगंज में दलाईलामा से मिले न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ीSocial Media

मैक्लोडगंज में दलाईलामा से मिले न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी

हिमाचल के धर्मशाला में क्रिकेट विश्वकप के मैच खेलने आई न्यूजीलैंड की टीम ने मंगलवार को तिब्बती अध्यात्मिक गुरु दलाईलामा से मुलाकात की।

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी विश्वकप 2023।

  • हिमाचल के धर्मशाला में न्यूजीलैंड की टीम ने तिब्बती अध्यात्मिक गुरु दलाईलामा से मुलाकात की।

  • 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ धर्मशाला में मुकाबला होना है।

शिमला। हिमाचल के धर्मशाला में क्रिकेट विश्वकप के मैच खेलने आई न्यूजीलैंड की टीम ने मंगलवार को तिब्बती अध्यात्मिक गुरु दलाईलामा से मुलाकात की। मुख्य बौद्ध मंदिर मैक्लोडगंज में टीम के खिलाड़ी कप्तान टॉम लैथम के नेतृत्व में पहुंचे थे। इस दौरान दलाईलामा ने खिलाड़ियों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत भी की। दलाईलामा से मिलने के बाद खिलाड़ी फिलहाल अपने होटल में वापस चले गए। आज दोपहर न्यूजीलैंड की टीम ने स्टेडियम में वर्कआउट किया।

उधर, भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन मंगलवार सुबह ही होटल से निकल गए थे। उन्होंने मॉर्निंग वर्कआउट मैक्लोडगंज के धर्मकोट में किया। गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय टीम धर्मशाला से वापस लौट जाएगी जबकि न्यूजीलैंड टीम अभी 28 अक्टूबर तक धर्मशाला में ही रहेगी। आगामी 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड टीम का ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला होना है। इससे पहले टीम के खिलाड़ी धर्मशाला में आसपास के क्षेत्र घूमना चाहते हैं। इसी के चलते न्यूजीलैंड टीम के कुछ खिलाड़ी सोमवार शाम को पालमपुर की ओर परिवार सहित गए थे।

मुख्यमंत्री सुक्खू से विराट कोहली ने की भेंट :

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भेंट की। इस दौरान दोनों के मध्य क्रिकेट को लेकर चर्चा हुई। श्री सुक्खू ने मुलाकात के दौरान पूर्व कप्तान विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में निर्णायक पारी खेलने के लिए बधाई दी। उन्होंने विश्व कप में भारतीय टीम के विजय अभियान जारी रखने पर प्रदेशवासियों की ओर से शुभकामनाएं भी दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय टीम बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया इस बार विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। हर भारतीय की भी कामना है कि भारतीय टीम एक बार फिर विश्व कप जीते।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com