निशिकोरी मैराथन संघर्ष में जीते, सितसिपास की आसान जीत

जापान के केई निशिकोरी को रूस के कारेन खाचानोव को हराने के लिए पांच सेटों तक जूझना पड़ा जबकि पांचवीं सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास ने आसान जीत के साथ तीसरे दौर में स्थान बना लिया।
निशिकोरी मैराथन संघर्ष में जीते, सितसिपास की आसान जीत
निशिकोरी मैराथन संघर्ष में जीते, सितसिपास की आसान जीतSocial Media

राज एक्सप्रेस। जापान के केई निशिकोरी को रूस के कारेन खाचानोव को हराने के लिए पांच सेटों तक जूझना पड़ा जबकि पांचवीं सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास ने आसान जीत के साथ तीसरे दौर में स्थान बना लिया। जोकोविच और सैंडग्रेन के बीच क्ले कोर्ट पर यह पहला मुकाबला था। सैंडग्रेन ने 2018 के यूएस ओपन में जोकोविच से एक सेट छीन लिया था लेकिन पेरिस में वह ऐसा कोई कारनामा नहीं कर सके। जोकोविच ने एक घंटे 58 मिनट में मिली अपनी जीत की राह में छह ब्रेक अंकों का सामना किया और सभी ब्रेक अंक बचा लिए।

वर्ष 2016 में यहां चैंपियन रह चुके जोकोविच पिछले शनिवार को बेलग्राद ओपन के रूप में अपना 83वां एटीपी टूर खिताब जीतकर इस टूर्नामेंट में उतरे हैं। उनका इस सत्र में 21-3 का रिकॉर्ड है जिसमें नौंवी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन शामिल है जो उनका 18वां ग्रैंड स्लेम खिताब था। जोकोविच लगातार 17वीं बार फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे हैं जहां उनका मुकाबला उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास से होगा जिन्होंने फ्रांस के लुकास पोइली को 6-3, 6-1, 6-3 से हराया।

निशिकोरी ने ने खाचानोव को 4-6, 6-2, 2-6, 6-4, 6-4 से लगभग चार घंटे में हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी जबकि सितसिपास ने पेड्रो मार्टिनेज को दो घंटे 27 मिनट में 6-3, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी और तीसरे दौर में अपनी जगह पक्की की। महिला वर्ग के एक उलटफेर में 10 वीं सीड स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच को दूसरे दौर में रूस की डी कसात्किना ने मात्र एक घंटे 16 मिनट में 6-2 6-2 से हराकर बाहर कर दिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com