एशिया इलेवन में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका

भारत और पाकिस्तान के मौजूदा हालातों को देखते हुए, किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को एशिया इलेवन टीम में शामिल नहीं किया जाएगा।
एशिया इलेवन में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका
एशिया इलेवन में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौकाSocial Media

राज एक्सप्रेस। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के संस्थापक मशहूर शेख मुजीबुर रहमान जिन्हें लोग 'बंगबंधू' के नाम से भी जानते हैं, उनकी शताब्दी के अवसर पर आने वाले 2020 में मार्च के महीने में एशिया एकादश और विश्व एकादश के बीच दो टी-20 मुकाबले होने का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को आईसीसी (ICC) ने आधिकारिक दर्जा भी दिया है। इन मैचों में भारत और पाकिस्तान के मौजूदा हालातों को देखते हुए किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को एशिया एकादश में खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

बीसीसीआई (BCCI) के संयुक्त सचिव जयेश जॉर्ज ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि ऐसी स्थिति जहां एशिया एकादश में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी खेलते हैं पर इस आयोजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नहीं खिलाया जाएगा। हम इस बात से पूरी तरह वाकिफ हैं, कि एशिया एकादश में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी नहीं होगा। एशिया एकादश में भारत की ओर से 5 खिलाड़ी शामिल होंगे जिनका फैसला सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को करना है।

भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे अंतराल से कोई क्रिकेट मैच का आयोजन नहीं हुआ है। इसमें हालत और तब बिगड़े थे, जब पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने भारत की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाया था और कहा था कि, भारत में क्रिकेट खेलना सुरक्षित नहीं है। पीसीबी (PCB) के अध्यक्ष के साथ पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के विकेटकीपर रशीद लतीफ ने भी 4 देशों की सीरीज को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के विचार को गलत बताया था। अब फैसला जब एशिया एकादश को लेकर होगा तो सौरव गांगुली जो फैसला करेंगे उनके दिमाग में यह सारी बातें जरूर होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com