INDvsENG : इंग्लैंड ही नहीं, इन टीमों को भी वनडे में 10 विकेट से हरा चुका है भारत
राज एक्सप्रेस। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल के मैदान पर खेले गए वनडे सीरिज के पहले मैच में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को 10 विकेट से धूल चटा दी है। भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को मात्र 110 रनों पर समेट दिया और इसके बाद बिना कोई विकेट गवाएं लक्ष्य हासिल कर लिया। वैसे यह पहला मौका नहीं है जब भारत ने इंग्लैंड को किसी वनडे मैच में 10 विकेट से हराया है, इससे पहले भी दूसरी टीमों के खिलाफ छह बार भारत यह कारनामा कर चुका है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
पहली बार 1975 में :
भारत को वनडे मैच में पहली बार 10 विकेट से जीत साल 1975 में ईस्ट अफ्रीका (अब साउथ अफ्रीका) के खिलाफ मिली थी। मैच में भारत ने अफ्रीका को 120 रन पर समेट दिया था और फिर बिना कोई विकेट गवाएं जीत दर्ज की थी।
दूसरी बार 1984 में :
दूसरी बार भारत ने यह कारनामा साल 1984 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। मैच में भारत ने श्रीलंका को मात्र 96 रनों पर आल आउट कर दिया था। इस दौरान चेतन शर्मा और मदनलाल ने 3-3 विकेट लिए थे। भारत ने 97 रन का लक्ष्य बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया था।
तीसरी बार 1997 में :
साल 1997 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुई वनडे सीरिज के दूसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज की पारी महज 121 रनों पर खत्म कर दी थी। इसके बाद सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने ओपनिंग करते हुए बिना विकेट गवाएं लक्ष्य हासिल कर लिया।
चौथी बार 1998 में :
साल 1998 में खेली गई कोका-कोला चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में जिम्बाब्वे ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। इसके जवाब में सचिन तेंदुलकर (नबाद 124 रन) और सौरव गांगुली (नाबाद 63 रन) ने भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई थी।
पांचवीं बार 2001 में :
साल 2001 में भारत ने केन्या को महज 90 रनों पर ढेर कर दिया था। इस दौरान अजीत आगरकर ने 4 और अनिल कुंबले ने 3 विकेट लिए थे। इसके जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट गवाएं लक्ष्य हासिल कर लिया था।
छठवीं बार 2016 में :
साल 2016 में भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरिज के तीसरे मैच में जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर जिम्बाब्वे को महज 123 रनों पर आल आउट कर दिया था। इसके जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट गवाएं 10 विकेट से जीत हासिल की थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।