10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बने नोवाक जोकोविच
10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बने नोवाक जोकोविचSocial Media

Australian Open : 10वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन बने नोवाक जोकोविच

सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर 10वीं बार खिताब अपने नाम किया।

मेलबर्न। सर्बिया के दिग्गज खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में यूनान के स्टेफानोस सिटसिपास को हराकर 10वीं बार खिताब अपने नाम किया। रॉड लैवर एरिना पर दो घंटे 56 मिनट चले पुरुष एकल मुकाबले में जोकोविच ने हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरते हुए सितसिपास को 6-3, 7-6(4), 7-6(5) से मात दी। जोकोविच ने इस विजय के साथ सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में राफेल नडाल (22) की बराबरी कर ली। विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिए खेल रहे सितसिपास ने पहला सेट गंवाने के बाद बेहतर खेल दिखाया, लेकिन महत्वपूर्ण मौकों पर जोकोविच पॉइंट स्कोर करने में कामयाब रहे। आखिरी सेट के निर्णायक गेम में जोकोविच के 6-3 पर तीन चैंपियनशिप पॉइंट हासिल करने के बाद सिटतसिपास ने दो अंक अपने खाते में जोड़े, लेकिन उनका आखिरी शॉट कोर्ट से बाहर गिरने के कारण जोकोविच ने खिताब अपने नाम कर लिया।

पिछले साल कोविड टीका न लगवाने के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा न ले सकने वाले जोकोविच जीत के बाद भावुक हो गये और दर्शक दीर्घा में बैठे अपने परिवार को गले लगा लिया। पूरा परिवार खुशी के आंसुओं में डूब गया। साथ ही मेलबर्न पार्क में मौजूद सर्बियाई प्रशंसकों के बीच भी खुशी की लहर दौड़ उठी। यह मेलबर्न में जोकोविच का 10वां खिताब है। उनके बाद रोजर फेडरर ने यह टूर्नामेंट सिर्फ छह बार ही जीता है। इस ऐतिहासिक जीत की बदौलत जोकोविच विश्व रैंकिंग में जून 2022 के बाद एक बार फिर नंबर एक पर पहुंच जायेंगे। यूनान के सिटसिपास भले ही अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं जीत सके, लेकिन मेलबर्न में इस यादगार अभियान के दम पर वह सोमवार को करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग हासिल कर लेंगे।

सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी (पुरुष एकल) :

खिलाड़ी एवं खिताब -

राफेल नडाल (स्पेन) - 22

नोवाक जोकोविच (सर्बिया ) - 22

रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) - 20

पीट सैम्प्रास (अमेरिका) -14

जोकोविच के 22 ग्रैंड स्लैम :

ऑस्ट्रेलियन ओपन : 10 (2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और अब 2023

फ्रेंच ओपन : 2 ( 2016, 2021)

विंबलडन : 7 (2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021, 2022)

यूएस ओपन : 3 (2011, 2015, 2018)

क्रेजीकोवा व सिनियाकोवा की जोड़ी ने जीता महिला युगल खिताब :

गत चैंपियन बारबोरा क्रेजीकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी ने महिला युगल खिताब जीत लिया। क्रेजीकोवा और सिनियाकोवा ने जापानी जोड़ी शुको ओयामा और ईना शिबाहारा को 6-4 6-3 से हराकर अपना एक साथ सातवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया। चेक जोड़ी ने 2021 से ग्रैंड स्लैम महिला युगल मैच नहीं गंवाया है। उन्होंने पिछले वर्ष खेले अपने तीनों मेजर (ऑस्ट्रेलियन ओपन, विम्बलडन और यूएस ओपन) के खिताब जीते थे। शीर्ष वरीय जोड़ी ने एक घंटे 29 मिनट में यह मुकाबला जीता। पिछले वर्ष खिताब जीतने से पहले वे 2020 में सेमीफाइनल में पहुंचे थे और 2021 में उपविजेता रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com