विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों के विकेट लेकर खुश हूं: काइल जेमिसन

काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) जिन्होंने पहले टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के 3 विकेट गिरा दिए हैं।
विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों के विकेट लेकर खुश हूं: काइल जेमिसन
विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों के विकेट लेकर खुश हूं: काइल जेमिसनSocial Media

राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) जिन्होंने पहले टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के 3 विकेट गिरा दिए हैं। इन लम्हों को वह बहुत खास मानते हैं। जेमिसन की मानें तो उनके लिए बीते हुए कुछ दिन एक सपने की तरह है। कुछ सप्ताह पूर्व ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया। जिसके बाद टेस्ट मैच में उन्होंने आज डेब्यू करते हुए 3 विकेट निकाल लिए और भारत को परेशानी में डाला।

न्यूजीलैंड के लिए स्पेशल साबित हुए लंबे कद के गेंदबाज

न्यूजीलैंड टीम के लिए डेब्यू कर रहे काइल जेमिसन (Kyle Jamieson) का कद 6 फुट 8 इंच का है। वह यकीनन शानदार गेंदबाजी करते दिखे। उन्होंने भारतीय बल्लेबजों को काफी परेशान किया और भारतीय टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों को आउट किया। जिनमें विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी शामिल हैं।

मुझे यकीन नहीं होता, कुछ सप्ताह मेरे लिए सपने की तरह साबित हुए। मैं अपने और टीम के लिए काफी खुश हूं। कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उनका विकेट लेना एक खास उपलब्धि है। साथ ही विराट कोहली के अलावा दो ओर विकेट लेना वह भी बहुत खास है।

काइल जेमिसन, तेज गेंदबाज, न्यूजीलैंड टीम

मैं उनके सामने शॉट खेलने के लिए मजबूर कर रहा था

मैं सरलता पर विश्वास करता हूं। मेरा काम उनको सामने खिलाने पर मजबूर करना था। अतिरिक्त उछाल उन्हें आगे लेकर आया। गति, उछाल और स्विंग से काफी मदद मिल रही है। जिससे मेरा काम आसान हो चुका है। मेरे कद की वजह से मैं फुल लेंथ डिलीवरी डालने में सक्षम हूं। इससे बल्लेबाज को फ्रंटफुट पर आने पर मजबूर होना पड़ता है।

काइल जेमिसन, तेज गेंदबाज, न्यूजीलैंड टीम

आपको बता दें कि काइल जेमिसन की गेंदों को मिलने वाला अतिरिक्त उछाल उनकी बहुत गहरी ताकत है। उनके ऊंचे कद के कारण यह सब संभव हो पाता है।

भारतीय टीम ने टेस्ट मैच के पहले दिन 122 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं। क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत जमे हुए हैं। दूसरे दिन का खेल शुरू होगा, जिसमें भारतीय टीम को वापसी करनी होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com