NZvIND: न्यूजीलैंड ने दिया दमदार पलटवार, भारत को मिली बड़ी हार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के विशाल स्कोर को न्यूजीलैंड टीम ने मामूली साबित कर दिया।
NZvIND: न्यूजीलैंड ने दिया दमदार पलटवार, भारत को मिली बड़ी हार
NZvIND: न्यूजीलैंड ने दिया दमदार पलटवार, भारत को मिली बड़ी हारSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के विशाल स्कोर को न्यूजीलैंड टीम ने मामूली साबित कर दिया। न्यूजीलैंड की बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने भारत को 4 विकेटों से हरा दिया है। न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोलस ने शानदार शुरुआत दी, निकोलस 78 रन बनाकर विराट कोहली द्वारा रन आउट हो गए, मार्टिन गुप्टिल ने 32 रनों की पारी खेली। लेकिन इस मैच के हीरो रहे रॉस टेलर (Ross Taylor) जिन्होंने शानदार 109 रनों की पारी खेलकर शतक लगाया और टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 3 मैचों की सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है।

न्यूजीलैंड की दमदार बल्लेबाजी के आगे ढेर हुए भारतीय गेंदबाज़

भारत के 348 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया मध्यम क्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर ने शतकीय साझेदारी कर कप्तान टॉम लैथम के साथ बढ़िया साझेदारी की, टॉम लैथम (Tom Latham) ने 69 रनों की पारी खेली, जबकि रॉस टेलर ने 109 रन बनाए, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी थी, टीम ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।

भारतीय गेंदबाजों की मैच में जमकर पिटाई हुई, भारत के लिए सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने कुलदीप यादव उन्होंने 10 ओवर में 84 रन देकर दो विकेट लिए, साथ ही मोहम्मद शमी की भी इस मैच में जमकर पिटाई हुई, सभी गेंदबाजों को न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बुरी तरह पीटा। इस मैच में केवल जसप्रीत बुमराह ही ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने सम्मानजनक गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें भी कोई विकेट नसीब नहीं हुआ।

आपको बता दें कि तीन वनडे मैचों की सीरीज का यह पहला मुकाबला था, अगला मुकाबला 8 फरवरी से खेला जाना है, अब भारतीय टीम को अगले मुकाबले में वापसी कर सीरीज में बराबरी करनी होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com