आज ही के दिन वनडे में रोहित शर्मा ने अकेले बनाए थे 264 रन

आज ही के दिन नवंबर की 13 तारीख को भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वर्ष 2014 में दोहरा शतक लगाकर वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा कारनामा किया था।
आज ही के दिन वनडे में रोहित शर्मा ने अकेले बनाए थे 264 रन
आज ही के दिन वनडे में रोहित शर्मा ने अकेले बनाए थे 264 रनSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज ही के दिन नवंबर की 13 तारीख को भारत के ताबड़तोड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर वर्ष 2014 में दोहरा शतक लगाकर वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ा कारनामा किया था। इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा के नाम से हिटमैन की उपाधि जुड़ गई थी। रोहित शर्मा ने बतौर बल्लेबाज अकेले 264 रन बना डाले थे। रोहित शर्मा ने 264 रनों की पारी श्रीलंका के विरुद्ध खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में खेली थी और यह तारीख क्रिकेट जगत के इतिहास में अजर-अमर हो गई, क्योंकि ऐसा विशालकाय स्कोर किसी भी बल्लेबाज ने कभी नहीं बनाया है।

4 रनों पर खेलते वक्त मिला था जीवनदान

रोहित शर्मा जब इस मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उनका शुरुआत में हीं 4 रन पर श्रीलंका से कैच छूट गया था, जिसके बाद उन्हें जीवनदान मिल गया, फिर उन्होंने बिना रुके 264 रनों की पारी खेली। इस 264 रनों की विशाल पारी में रोहित शर्मा ने श्रीलंकन गेंदबाजी की जमकर पिटाई की थी। इस पारी में 4 रन पर जीवनदान मिलने के बाद रोहित शर्मा जरा भी नहीं थमे और यह तूफानी पारी खेली।

इस पारी को लेकर आईसीसी ने भी आज ट्वीट किया है

आईसीसी ने लिखा है कि, आज ही के दिन रोहित शर्मा ने यह बड़ी पारी खेली थी, जो वनडे इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर है, आईसीसी ने साथ ही लिखा है सबसे बुरा क्या है? कि श्रीलंका ने 4 रन पर कैच छोड़कर जीवनदान दिया था।

इस पारी को लेकर सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

अगर वनडे क्रिकेट के इतिहास की बात करें तो अब तक 8 बार दोहरे शतक लग चुके हैं, जिसमें रोहित शर्मा ने तीन बार दोहरे शतक लगाए हैं।

रोहित शर्मा ने पहली बार साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी खेली थी, दूसरी बार 264 रन उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 2014 में बनाएं और तीसरी बार उन्होंने 2017 में श्रीलंका के ही विरुद्ध 208 रन बनाए थे।

वनडे क्रिकेट में पहले दोहरे शतक की बात करें तो यह रिकार्ड क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है, सचिन तेंदुलकर ने एकदिवसीय मुकाबलों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था।

रोहित शर्मा की 264 रन की तूफानी पारी के बाद भारत ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैच में 404 रन बनाए थे और श्रीलंका को 251 रनों पर समेटकर 153 रनों से जीत हासिल की थी।

फिलहाल भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल से इंदौर में खेला जाना है, भारत और बांग्लादेश की टीमें इंदौर में अभ्यास कर रही हैं और अब कल से टेस्ट मैच का रोमांच चालू हो जाएगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com