Tokyo Olympics में आयोजकों ने दर्शकों की संख्या 10 हजार तक सीमित की

जापान की राजधानी टोक्यो में आगामी 23 जुलाई से शुरू होने वाले 2020 ओलंपिक (Olympics) खेलों के प्रत्येक स्थल के लिए दर्शकों की संख्या दस हजार तक सीमित कर दी गई है।
Tokyo Olympics में आयोजकों ने दर्शकों की संख्या 10 हजार तक सीमित की
Tokyo Olympics में आयोजकों ने दर्शकों की संख्या 10 हजार तक सीमित कीSocial Media

राज एक्सप्रेस। जापान (Japan) की राजधानी टोक्यो (Tokyo) में आगामी 23 जुलाई से शुरू होने वाले 2020 ओलंपिक (Olympic) खेलों के प्रत्येक स्थल के लिए दर्शकों की संख्या दस हजार तक सीमित कर दी गई है। जापान से बाहर के दर्शकों को इसमें शामिल होने की मंजूरी नहीं है। खेलों के आयोजकों ने सोमवार को इसकी घोषणा की। आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति), आईपीसी (अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति), टोक्यो ओलंपिक 2020 आयोजन समिति, टोक्यो महानगर सरकार और जापान सरकार के बीच हुई बैठक के बाद यह घोषणा की गई है।

आयोजकों ने कहा, ओलंपिक खेलों के लिए दर्शकों की संख्या आयोजन स्थल क्षमता का 50 प्रतिशत निर्धारित की जाएगी, जबकि सभी आयोजन स्थलों पर दर्शकों की अधिकतम संख्या 10 हजार होगी, हालांकि किसी भी आपात स्थिति या अन्य संक्रमण रोधी उपायों के प्रावधानों के आधार पर 12 जुलाई के बाद संख्या को और कम किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि कई महीने पहले विदेश से जापान आए दर्शकों के आयोजन स्थल में प्रवेश पर पाबंधी लगा दी गई है। आयोजकों ने बयान में यह भी कहा है कि आयोजन स्थलों पर हर समय मास्क पहना जाना चाहिए। वहीं तेज आवाज में बोलना या चिल्लाना प्रतिबंधित होगा, उचित घोषणाओं के माध्यम से भीड़भाड़ से बचा जाना चाहिए और आगंतुकों को स्थानों को सुव्यवस्थित तरीके से छोड़ना चाहिए।

आयोजकों के मुताबिक दर्शकों से अनुरोध किया जाएगा कि वे सीधे स्थानों पर पहुंचे और सीधे घर लौटें और प्रांतों के बीच यात्रा करते समय सभी आवश्यक सावधानी बरतें। उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा ने एक बयान में कहा है कि वह दर्शकों के बिना खेलों को आयोजित करने से इंकार नहीं करेंगे, अगर राजधानी कोरोना महामारी के चलते आपातकाल की स्थिति होगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com