हमारा मलिंगा अगले साल महत्वपूर्ण योगदान देगा : धोनी
हमारा मलिंगा अगले साल महत्वपूर्ण योगदान देगा : धोनीSocial Media

हमारा मलिंगा अगले साल महत्वपूर्ण योगदान देगा : धोनी

आईपीएल 2022 के लीग चरण से बाहर होने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं।

मुंबई। आईपीएल 2022 के लीग चरण से बाहर होने और अंक तालिका में सबसे निचले स्थान की कगार पर होने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित हैं। प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद चेन्नई ने पिछले दो मैचों में अपनी वस्तुस्थिति में बदलाव किए है। लसिथ मलिंगा की तरह गेंदबाजी करने वाले श्रीलंका के मथीशा पथिराना के साथ-साथ लेग स्पिनर प्रशांत सोलंकी और नारायण जगदीशन को मैच खेलने का मौका दिया गया।

गुजरात टाइटंस के विरुद्ध अपने आईपीएल डेब्यू पर 24 रन देकर दो विकेट लेने वाले पथिराना को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मध्य और डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी दी गई। विकेट उनके हाथ नहीं लगी, लेकिन धोनी उन्हें और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को अगले सीजन में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हुए देख रहे हैं।

धोनी ने युवा खिलाड़ियों के बारे में कहा, मुझे लगता है कि उन्हें जितने मैच खेलने को मिले, उन्होंने उसमें बहुत कुछ सीखा। सबसे बड़ा उदाहरण रहा मुकेश का जिसने सभी (13) मैच खेले। अच्छी बात यह रही कि उसने पहले मैच से अंतिम मैच तक अपने खेल में सुधार किया और अब वह डेथ में गेंदबाजी करने लगा है। वह वापस जाकर इन सभी मैचों से सीखेगा और समझेगा कि हम उससे क्या उम्मीद रखते हैं।

उन्होंने आगे कहा, अनुभव मिलने के बाद यह जरूरी है कि जब वह अगले सीजन के लिए टीम में आए, उन्हें दोबारा शुरुआत ना करनी पड़े। यह ध्यान में रखना होगा कि आईपीएल में क्या हुआ, उन्होंने क्या सीखा और दबाव में उनकी सोच में क्या सुधार आया। युवा खिलाड़ियों को यह करना चाहिए। ज्यादातर खिलाड़ियों ने मिले हुए मौकों को भुनाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co