PAK vs SL: अपनी सरजमीं पर एक दशक बाद टेस्ट मैच खेल रहा पाकिस्तान

आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पाकिस्तानी सरजमीं पर 10 साल बाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच रावलपिंडी मैदान पर में खेला जा रहे।
PAK vs SL: अपनी सरजमीं पर एक दशक बाद टेस्ट मैच खेल रहा पाकिस्तान
PAK vs SL: अपनी सरजमीं पर एक दशक बाद टेस्ट मैच खेल रहा पाकिस्तानSocial Media

राज एक्सप्रेस। आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच पाकिस्तानी सरजमीं पर 10 साल बाद टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच रावलपिंडी मैदान पर में खेला जा रहे। 10 साल पहले श्रीलंकाई टीम ने हुए आतंकी हमले को झेला था। जिसके बाद से पाकिस्तान में कोई भी क्रिकेट टीम खेलने को तैयार नहीं हुई, लेकिन अब श्रीलंकाई टीम ने टेस्ट क्रिकेट को खेलने के लिए हामी भरी और आज 10 साल बाद पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) PCB के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने इसे ऐतिहासिक पल घोषित किया है, श्रीलंका की टीम कड़ी सुरक्षा के बीच यह मैच खेलने उतरेगी।

2009 में हुआ था आतंकी हमला

पाकिस्तान के लाहौर में 2009 में गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई टीम की बसों के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, उसमें 8 लोग मारे गए थे और 7 खिलाड़ी तथा श्रीलंकाई टीम के अधिकारी भी घायल हो गए थे।

कप्तान के रूप में यह मेरा पहला दौरा है, 2009 की घटना के बाद खिलाड़ी पाकिस्तान जाने से डरने लगे थे, लेकिन पिछले 2 साल में श्रीलंका और दूसरी टीमें यहां आई हैं, हम यहां अच्छा क्रिकेट खेलने के इरादे से आए हैं।

श्रीलंका टीम के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने

पूर्व की बात करें तो 10 साल से पाकिस्तान में सुरक्षा कारणों की वजह से कोई भी टीम आने से कतराती है और पाकिस्तान ने अपने घरेलू मैच भी UAE में खेले हैं। 4 साल पहले जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान से T20 मैच खेला था।

आपको बता दें कि, पाकिस्तान की टीम 2009 के बाद से अपनी सरजमीं पर पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरेगी, पिछले 10 सालों में उन्होंने 88 टेस्ट मैच अपने घर से बाहर ही खेले। जिसमें उन्हें 33 मैचों में जीत मिली जबकि 41 मैच में हार का सामना करना पड़ा और 14 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे। पाकिस्तान की टीम में जो भी खिलाड़ी मौजूद हैं, उनमें से किसी ने भी अपनी सरजमीं पर क्रिकेट टेस्ट मैच नहीं खेला है।

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से देखा जाए तो यह सीरीज पाकिस्तान और श्रीलंका के लिए दूसरी सीरीज है। दोनों टीमें इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को जीतकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट्स टेबल में अपने आप को ऊपर लाना चाहेंगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com