आईसीसी के बड़े मुकाबलों की संयुक्त मेजबानी की होड़ में लगा PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के आगामी दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के टूर्नामेंट की मेजबानी हासिल करने की फिराक में लगा हुआ है।
आईसीसी के बड़े मुकाबलों की संयुक्त मेजबानी की होड़ में लगा PCB
आईसीसी के बड़े मुकाबलों की संयुक्त मेजबानी की होड़ में लगा PCBSocial Media

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी के आगामी दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के टूर्नामेंट की मेजबानी हासिल करने की फिराक में लगा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से बात करना शुरू कर दिया है। पीसीबी की कोशिश है कि साल 2023 साल 2031 के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद प्रतियोगिताओं के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और यूएई संयुक्त मेजबानी के लिए दावा पेश करें, जिनमें उन्हें एक या दो प्रतियोगिता की मेजबानी मिलने की उम्मीद भी सामने आ रही है।

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने बताया

पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि हमने 5 से 6 प्रतियोगिता की मेजबानी में दिलचस्पी दिखाई है। सच कहूं तो संभावना है कि हमें एक या दो से ज्यादा की मेजबानी मिलने की संभावना है, लेकिन हमने इसके लिए एक अन्य देश के साथ संयुक्त रूप से बोली लगाने के बारे में सोची है।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने यूएई बोर्ड के साथ बातचीत की है, एक साथ बोली लगाने पर मेजबानी मिलने का मौका बढ़ जाएगा, कुछ प्रतियोगिताएं हैं जिनमें 16 मैच होंगे, जबकि कुछ टूर्नामेंट में 30 से 40 मैच होना हैं। हमें जिस तरह के टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है, हम उन मैचों को आपस में बांट सकते हैं।

आईसीसी ने की थी यह घोषणा

इससे पहले आईसीसी द्वारा घोषणा की गई थी कि साल 2023 से 2031 के बीच अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए सदस्य देशों को 15 मार्च तक अपना पक्ष रखना है, लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इस बैठक को टाल दिया गया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट और उसके विकास के लिए जरूरी है कि पाकिस्तान में कुछ आईसीसी प्रतियोगिताएं हो।

बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 1952 में आईसीसी का सदस्य बना था। जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आईसीसी के 2 विश्वकप की संयुक्त मेजबानी की गई थी। यह विश्वकप 1987 और 1996 में खेले गए थे। इसके अलावा साल 2011 में भी पाकिस्तान को संयुक्त मेजबानी मिलने की बात सामने आई थी, लेकिन लाहौर में साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद सभी टीमों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर वहां जाने से मना किया था, फिर साल 2011 का विश्व कप भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की मेजबानी में हुआ।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com