इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को रवाना होगी

करीब 4 महीने के लंबे अंतराल के बाद जुलाई से क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है, पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड रवाना होगी...
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को रवाना होगी
इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को रवाना होगीSocial Media

राज एक्सप्रेस। वैश्विक महामारी के इस दौर में खेल जगत धीरे-धीरे पटरी पर लौटने की कोशिश कर रहा है। करीब 4 महीने के लंबे अंतराल के बाद जुलाई से क्रिकेट की शुरुआत होने जा रही है, इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की टीम भी मौजूद है। पहले इंग्लैंड और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। जिसके बाद इंग्लैंड-पाकिस्तान से भिड़ेगा। मेजबान इंग्लैंड दो दौरों के साथ क्रिकेट की शुरुआत की पहल कर रहा है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम 28 जून को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी प्रदान की है।

29 खिलाड़ियों का दल पहुंचेगा इंग्लैंड

कोरोना महामारी के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 29 सदस्य इंग्लैंड दौरे में शामिल हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड में 3 टी-20 और 3 टेस्ट मुकाबले की सीरीज खेलनी है, जुलाई के आखिरी सप्ताह से इस सीरीज का आगाज होगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा कहा गया कि पाकिस्तान टीम को डर्बीशायर में 14 दिन के लिए क्वारंटाइन रहना होगा। इस बीच वह अभ्यास सत्र भी करेंगे। पाकिस्तान टीम में 29 सदस्यों को शामिल करने को लेकर एक कारण यह है कि वह इस दौरान टीम में दल बनाकर अभ्यास करना चाहते हैं, इंग्लैंड में फिलहाल अभ्यास के लिए लोकल टीमों का उपलब्ध होना मुश्किल है।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से पहले होगी सीरीज

जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज टीम पिछले सप्ताह ही इंग्लैंड जा पहुंची है और वहां पर उनका क्वारंटाइन पीरियड चल रहा है, साथ में वह अभ्यास भी कर रहे हैं, वेस्टइंडीज की टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 8 जुलाई से करेगी, यह इंग्लैंड वेस्टइंडीज सीरीज 28 जुलाई तक चलने वाली है।

जिसके बाद पाकिस्तान की टीम से इंग्लैंड का मुकाबला 30 जुलाई से शुरू होगा। यह सभी मुकाबले बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com